अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। ओडीएफ फेस-2 में चयनित विकास खंड मोतीचक के गांव लक्ष्मीपुर में चेचक का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह नजर आ रहे है। जिस मुहल्ले में चेचक से लोग पीड़ित है वहां अगल-बगल गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां बजबजा रही है। देखने से ऐसा लग रहा है कि महीनों से नाली की सफाई नही हुई है।
बता दें कि ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर ओडीएफ फेस-2 में चयनित है। गांव की स्वच्छता व सफाई पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है लेकिन जिम्मेदारों की नजर वहां नही पड़ रही है, जहां नालियां गंदगी से पटी पड़ी है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि महीने से नाली की सफाई नही हुई और ना ही कीटनाशक दवा का छिड़काव। सफाई न होने से जलजनित बीमारियों के अलावा खसरा (चेचेक) जैसे बीमारी पनपने लगा है। चेचक के प्रकोप में जो लोग आए है उसमें आफिया पुत्री मतीउल्लाह (6), शाहिल पुत्र साबिर (10), अरमान (8), अयान (6) सोनू, (16) फिजा, अरमान, सुहाना सहित दर्जनों पीड़ित है। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी मोतीचक डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, गुरुवार को टीम गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करने जायेगी।