पुलिस मुठभेड़ में छह शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

0
91

 

तीन लग्जरी गाड़ियों व अवैध अस्लाह बरामद

 

सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में छह शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की तीन लग्जरी कारेंए ई.रिक्शा व अवैध हथियार बरामद किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर जनपद में अभियुक्तो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल अभियान के अन्तर्गतए पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़ए सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में आज थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शहरी पुलिया घसौती रोड़ से 06 शातिर वाहन चोरो को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में रोहन पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मौ0 बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारानए सहारनपुरए सुशील पुत्र सौराज निवासी मौ0 बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारानए सहारनपुरए जावेद पुत्र शरीफ निवासी मौ0 बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारानए सहारनपुरए मांगेराम पुत्र बनवारी लाल निवासी मौ0 बंजारान कस्बा व थाना रामपुर मनिहारानए सहारनपुरए फैसल पुत्र शमीम निवासी मौ0 काजी मारुफ थाना रामपुर मनिहारानए सहारनपुरए मोनु पुत्र राजपाल निवासी शेरपुर थाना रामपुर मनिहारानए सहारनपुर शामिल है। जिनके कब्जे से बिना नम्बर की ऑल्टो कारए एक ई.रिक्शाए दो ईको कारए 2 अवैध तमंचेए कारतूसए खोखा कारतूस व दो नाजायज चाकू भी बरामद किये है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान में कई संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है। पूछताछ मंे पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने 30 अप्रैल खानकाह थाना क्षेत्र देवबन्द से एक ईको कार चोरी की थी। जिसका इंजन गेयर बाक्सा निकलवाकर दूसरी गाड़ी में लगवा दिया था और आज वह बरामद गाड़ी को बेचने के लिये जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़े गये। उन्होंने बताया कि उन्होंने जो गाड़ियां व ई.रिक्शा अलग.अलग स्थानों से चोरी की हैंए वह फैसल व मोनू को बेची थी। वह सभी मिलकर गाड़ियों के इंजन व चेचिस नम्बर धोखा देने की नियत से एक दूसरी गाड़ी में बदलकर इनके फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं। बरामद गाड़ी व ई.रिक्शा के बारे में जानकारी की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैए जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तवए उपनिरीक्षक विकास चारणए महेश चन्दए कांस्टेबल कपिलए महबूब अलीए पारुलए अजय तोमरए शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here