Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurसर्वे में कुष्ठ रोग के छह नए केस चिन्हित

सर्वे में कुष्ठ रोग के छह नए केस चिन्हित

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

सात ब्लाक के पचास गांवों में 167 टीमें सर्वे कार्य में लगी
लखनऊ से आई एनएलआर इंडिया फाउंडेशन की टीम पहुंची टेढ़ा गांव

हमीरपुर :पिछले तीन सालों में कुष्ठ रोगियों के मिलने की वजह से रेडजोन में आए जनपद के सात ब्लाकों के पचास गांवों में इस वक्त राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन अभियान के तहत 167 टीमों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे में छह नए मरीज और मिले हैं, जिनका उपचार शुरू करा दिया गया है। गुरुवार को लखनऊ से आई एनएलआर इंडिया फाउंडेशन की टीम ने सर्वे कार्य का जायजा लिया। साथ ही मरीजों का परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ.कमलेशचंद्र ने बताया कि बीती 30 जनवरी से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई थी। 13 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक किया था। अब 28 फरवरी तक कुष्ठ रोगी खोजने का अभियान चल रहा है। इसके लिए जनपद के उन 50 संवेदनशील गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक एक भी कुष्ठ रोगी की पहचान की गई। इन गांवों में कुल 167 टीमें लगी हैं, जो घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर रही हैं। इन्हीं गांवों में अभियान के दौरान छह नए मरीज भी चिन्हित किए गए हैं।
उधर, गुरुवार को अभियान की मॉनीटरिंग के लिए लखनऊ से नो लेप्रोसी रिमेन (एनएलआर) इंडिया फाउंडेशन की टीम ने सुमेरपुर ब्लाक के टेढ़ा गांव का भ्रमण किया। इस गांव में इसी सप्ताह दो नए कुष्ठ रोगी मिले हैं, जिनमें एक 17 वर्षीय किशोरी और 50 वर्षीय महिला है। टीम के सीबीआर कोआर्डिनेटर मंतोष कुमार माहतौ ने दोनों मरीजों की जांच के बाद इनके कुष्ठ रोगी होने की पुष्टि की। साथ ही उनका उपचार भी शुरू कराया है। इस दौरान एनएमएस अजय द्विवेदी, सुशील कुमार यादव, पीएमडब्लू योगेश कश्यप भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular