गिरफ्तार लोगों में उड़ीसा राज्य की तीन महिलाएं भी शामिल
अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस को बरामद हुआ 20 किलोग्राम गांजा एवं कार
बदायूं। थाना कादरचौक पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के छह सदस्यों को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त वाहन को भी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया है।
ज्ञात हो कि क्राइम पर अंकुश की दृष्टि से जिलेभर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इसी अभियान के तहत मंगलवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के 06 सदस्यों को मय 20 किग्रा गांजा तथा एक अर्टिका कार सं0 UP 16CK 2406 सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को सामने से एक अर्टिका गाडी सं० UP 16CK 2406 आती दिखाई दी जिसमें छह लोग बैठे थे पुलिस द्वारा कर को रोकने पर अंदर बैठे छह लोगों आलिम पुत्र विदरीश निवासी ग्राम आसपुर थाना अलापुर,टिन्कू पुत्र सिपट्टर निवासी ग्राम चन्दीनगला थाना अलापुर मुकर्रम पुत्र नन्हे निवासी ग्राम मसूदपुरा थाना उसहैत,शिवानी नाईक उर्फ सुमिता नाइक पुत्री सुभाष नाईक उर्फ राहुल नाइक निवासी ग्राम वैंगी पानी थाना मथली जिला मलकान गिरि,गीता जानी पुत्री घासीराम निवासी ग्राम निगुरी थाना सिमली कुडा जिला कोटापुर, रिया नाईक उर्फ ज्योति नाइक पुत्री सुरेश उर्फ राजेन्द्र नाईक निवासी ग्राम वैंगी पानी थाना मथली जिला मलकान गिरि, से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई, बातचीत में संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। पुलिस तलाशी में इन लोगों के पास से पुलिस को 20 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार लोगों में आलिम नाम का व्यक्ति अपने सथियों के साथ मिलकर उड़ीसा से मादक लाकर दिल्ली आदि स्थानों पर सप्लाई करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीनों महिलाएं उड़ीसा राज्य की रहने वाली हैं,जबकि पुरुष जनपद बदायूं के निवासी हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह,निरीक्षक अरिहंत कुमार सिद्धार्थ प्रभारी सर्विलांस मय टीम,उ0नि0 अवधेश सिंह,उ0नि0 वारिश खान,,हे0कां0 वीर सिंह,कां0 मुलायम सिंह,कां0 सचिन पोसवाल,कां0 05 विनय कुमार,म0आ0 पारूल यादव म0आ0 कोसीन चौधरी शामिल रहे।
Also read