भातखंडे संगीत संध्या में गूंजे सितार और सारंगी

0
83
 भातखंडे संगीत संध्या में गूंजे सितार और सारंगी
लखनऊ। भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा गुरुवार 26 नवम्बर को ऑनलाइन आयोजित संगीत प्रवाह मासिक संगीत श्रंखला-3 में सितार और सारंगी जैसे तंत्र वाद्यों ने आयोजन को यादगार बनाया।
पदम भूषण पंडित देबू चौधरी की अध्यक्षता में हुए इस संगीतानुष्ठान में ग्वालियर स्थित राजा मान सिंह तोमर, संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित साहित्य कुमार नाहर के मुख्य अतिथि और पद्मश्री पंडित मणिलाल नाग और पद्मश्री उस्ताद मोइनुद्दीन खान विशिष्ट अतिथि थे। इसमें देश-विदेश के सितार कलाकार उस्ताद शुजात खां, पार्थो बोस, प्रो.सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रो.वीरेन्द्र मिश्रा, मीता नाग, उस्ताद सईद जफर, ध्रुव मिश्रा और सारंगी के उस्ताद अल्ला रख्खा कलावंत, उस्ताद दिलशाद खान, उस्ताद सरवर हुसैन, उस्ताद मुराद अली, उस्ताद फारुक लतीफ, हर्ष नारायण, पंकज मिश्रा, अनीश मिश्रा, जीशान अब्बास ने व्याख्यान एवं प्रदर्शन प्रस्तुत किये। इस बेबिनार की संयोजिका डा.सीमा भारद्वाज, अभिनव सिन्हा और सह-संयोजक पार्थो बोस रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here