बाइक पर तभी बैठना जब पापा लगायेंगे हेलमेट : टीएसआई

0
240

अवधनामा संवाददाता

स्कूली बच्चों को ले जा रहे अभिभावकों को टीएसआई ने किया जागरूक
ट्रैफिक पुलिस ने अभिभावकों से किया आह्वान, आफत में न डालें जान

ललितपुर। शासन के आदेश पर पांच मई तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखबाड़ा को लेकर अब यातायात पुलिस अभिभावकों को चिह्नित कर उन्हें बच्चों को विद्यालय लाने और लेजाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग करने को लेकर जागरूक कर रही है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से ओवरब्रिज चौराहा पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बच्चों को लेकर जा रहे अभिभावकों को रोककर उन्हें हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से भी आह्वान किया कि वह अपने माता-पिता के साथ तब ही वाहन पर बैठें, जब वह हेलमेट लगायें।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा पखबाड़ा को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जहां एक ओर वाहन चालकों से यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए अपील की जा रही है तो वहीं अब बच्चों को घर से विद्यालय और विद्यालय से घर लाने और ले जाने वाले माता-पिता (अभिभावकों) को भी हेलमेट लगाने को लेकर आह्वान किया गया। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि बच्चों को मोटर साइकिल, स्कूटी इत्यादि पर बैठाकर विद्यालय लाने- ले जाने के अलावा कहीं भी ले जाने पर हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। उन्होंने कहा कि हो सके तो बच्चों को भी हेलमेट लगायें, ताकि वह भी सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्रायें बिना लाइसेंस वाहन का संचालन न करें। शासन से निर्धारित आयुवर्षता पूर्ण करते हुये सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से निर्धारित मानकों को पूर्ण कर लाइसेंस प्राप्त करें और लाइसेंस लेकर ही वाहन चलायें। अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here