Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhबहनें आज अपने भाई की कलाई बांधेगी राखी

बहनें आज अपने भाई की कलाई बांधेगी राखी

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भाई और बहन का पवित्र राखी का त्योहार बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। 11अगरस्त को बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी और भाई इस पवित्र बंधन को निभाने का बचन देगा।

राखी के त्योहार की तैयारी को लेकर दुकानदार एक सप्ताह पहले  से ही राखी की दुकानें लगाना शुरु कर दिए थे। इन दुकानों पर दस रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक की राखी मौजूद है। जिन बहनों के भाई दूसरे जनपदों में नौकरी करते हुए उन्हें भेजने के लिए राखी की खरीदारी पहले ही कर चुकी थी। मुख्य चौक पर जहां रंगबिरंगी राखियों की दुकानें लगी हुई है वही हर्रा की चुंगी, ब्रम्हस्थान, मूसेपुर, कचहरी आदि स्थानों पर राखी की दुकानें सजी हुई है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की मिठाइयांे की दुकाने भी सज गई है। बृहस्पतिवार को बहनें अपने भाई के माथे पर रोली का टीका लगाकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी और मिठाई खिलाएगी। भाई अपनी क्षमता के अनुसार बहन को कुछ न कुछ उपहार या रुपया देता है। इस दिन घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान भी बनते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular