अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर । राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत द्वारा सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का पथ संचलन 447 स्वयं सेवक बहनो के द्वारा निकाला गया। इस मौके पर जगह जगह स्वयं सेवकों का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया
राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत के सुलतानपुर विभाग कार्यवाहिका श्रीमती कुसुम सिंह के नेतुत्व मे पथ संचालन शनिवार को पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार से पथ संचलन निकला । पथ संचलन के बीच मे भगवा धवज के साथ घोष की धुन और जय घोष के नारे लगाते हुए निर्धारित वेश मे स्वयं सेवक बहने कदम ताल के साथ चल रही थी,जो लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना ।डाकखाना चौराहा के निकट रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कालेज परिवार की बहनो ने शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
डाकखाना चौराहा, शाहगंज , चौक, होते हुए बस स्टॉप, गोलाघाट, दीवानी चौराहा पर जगह जगह पुष्प वर्ष कर स्वागत किया गया। पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पर संचालन का समापन हुआ।
राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत द्वारा 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा पर का आयोजन सुलतानपुर इंस्टीट्यूट नर्सिंग ऑफ़ पैरामेडिकल कॉलेज टाटियां नगर सुलतानपुर में चल रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रांत के सुलतानपुर, जौनपुर ,प्रतापगढ़ विभाग के कुल 447 बहने प्रशिक्षण ले रही हैं । इसमें 25 शिक्षिका एवं 28 व्यवस्था प्रमुख बहने शामिल है। वर्ग में सेविकाओं को दंड संचालन, नियुद्ध, गणसमता के प्रशिक्षण के साथ योगासन, आत्मरक्षा व बौद्धिक कार्यक्रम भी हो रहा है। .प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का उद्देश्य नारी को अपनी शक्ति की अनुभूति कराना है। खेल,व्यायाम,योगासन और प्रेरक कहानियों का प्रभाव स्वयंसेविकाओं के मन पर पड़ता है। इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होता हैपथ संचलन में प्रमुख रूप से विभाग संचालक डॉक्टर एके सिंह अजय गुप्ता नवीन श्रीवास्तव अजय सिंह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त पदाधिकारी व स्वयंसेवक पथ संचलन मे राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र प्रचारिका शशि बघेल , काशी प्रांत की बौद्धिक प्रमुख वंदना श्रीवास्तव, संपर्क प्रमुख देवयानी , पाल्या अधिकारी सुमन सिंह ,सुलतानपुर जिला बौद्धिक प्रमुख रंजना मिश्रा, सह बौद्धिक प्रमुख रोली श्रीवास्तव आदि रही ।