अयोध्या (Ayodhya)। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन को पारंपरिक ढंग से मनाया बहनों ने जहां भाई की लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने जीवन भर बहन की रक्षा करने का संकल्प को दोहराया कोराना के कारण इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार काफी फीका रहा लोग घरों में कैद रहे। पिछले साल की तरह शाम को बाजार और उद्यानों में बहन भाइयों का जमवाड़ा नहीं लगा खासकर मिठाई की दुकानों पर लोग खरीदारी करते हुए दिखाई पड़े मिठाई दुकानदारों का कहना है कि इस साल त्यौहार में रक्षाबंधन और मिठाइयां लगभग बिक्री ठीक ठाक रही । प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में बहनों को मुफ्त यात्रा सुविधा दे रखी थी किंतु कोराना के कारण तमाम बहनें अपने घरों से अपने साधन से ही भाइयों के घर पहुंची कुछ बहनें भाइयों को स्पीड पोस्ट या कोरियर से राखी भेज कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।