बहन हम हैं आपके भाई : परवेज पठान

0
205

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। रक्षाबंधन के पवित्र मौके कौमी एकता सेवा समिति रजि. के अध्यक्ष परवेज पठान की अगुआई में मदर टेरेसा होम पनारी पहुंचकर उन दिव्यांग बहिनों के मध्य उपस्थित होकर राखियां बंधवाई जिनके भाई वहां मौजूद नहीं है। उनकी भावनाओं महसूस हुआ की वे भाई- बहन के रिश्ते को बखूबी समझतीं हैं। राखियाँ देखकर उनके चहरे की खुशियां स्पष्ट झलक रहीं थी। उन्होंने हंसते खिलखिलाते हुए कौमी एकता सेवा समिति के भाइयों की कलाई पर राखियाँ बन्धी और उन बहनों ने अपनी टूटी फूटी भाषा में बोला के आप लोग हर त्यौहारों पर हम लोगों के बीच आते हैं और हमें कोई कमी महसूस नही होने देते आप लोग हमेशा ऐसे ही आते रहना। अंत में मिष्ठान वितरण कराया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष परवेज पठान, कमल सोनी, मकबूल राइन, सुरेन्द्र पाल रिंकू, कपिल देव, धर्मेंद्र रूपेश श्रीवास्तव, मुकेश गुजराती आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here