Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeबसपा की आल इंडिया समीक्षा बैठक में बहन मायावती ने साफ...

बसपा की आल इंडिया समीक्षा बैठक में बहन मायावती ने साफ किया -मेरे जीते जी, पार्टी का और कोई उत्तराधिकारी नहीं

आकाश आनंद की छुट्टी, आनंद कुमार और रामजी गौतम बसपा के नये नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए गए
सर्वसमाज सोचे-बसपा ही भाजपा को हरा सकती है
बसपा की सरकार आएगी,अच्छे दिन लाएगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में हुई आल इंडिया की समीक्षा बैठक में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने संगठन में कई चौंकाने वाले निर्णय सुनाते हुए पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को ग्रास रूट पर पुनर्गठित करते हुए मिशन -2027की तैयारी में जुटने के संदेश दिए हैं। पार्टी के युवा नेता और अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों  से हटा दिया है। आनंद कुमार और सांसद राम जी गौतम को नेशनल कोआर्डिनेटर नियुक्त करते हुए देश के प्रमुख पदाधिकारियों को इनकी जिम्मेदारियां भी बता दी हैं।समीक्षा बैठक में बहन मायावती ने देश भर के पदाधिकारियों के सामने इस बात को फिर दोहराया कि मेरे लिए रिश्ते नाते कोई मायने नहीं रखते। पार्टी मूवमेंट सर्वोपरि है,जब तक मैं जिंदा हूं, मेरे जीते जी पार्टी का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।
देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के रूप में बसपा को प्रस्तुत किया और कहा कि समाजवादी अक्सर वोट बंटवारे और भाजपा को हराने के मामले में बसपा के खिलाफ मतदाताओं को गुमराह करती रहती है। बसपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था।अब सपा, भाजपा की जीत लिए किस पर आरोप लगाएगी। सर्वसमाज के इंसाफ पसंद मतदाताओं को यह सोचना चाहिए, बसपा ही एक मात्र राष्ट्रीय पार्टी है जो बसपा को हरा सकती है।समीक्षा बैठक में बसपा सुप्रीमो ने कानून व्यवस्था, जनहित और महाकुंभ -2025की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया और उत्तर प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन हेतु नये  नारों के साथ कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जनाधार बढ़ाने के संदेश दिए।कानून के द्वारा कानून के राज,—, बी एस पी की सरकार आयेगी,अच्छे दिन लाएगी –, बहन जी की सरकार आएगी, बहुजनों के सुनहरे दिन लाएगी –अन्य नारों के साथ अब बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलनों में जरूर गूंजेंगे।बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी सरकार अपार मंहगाई,गरीबी, बेरोज़गारी, पिछड़े पन  व अन्य बुनियादी समस्याओं की अनदेखी कर रही है। सरकार के बजट को लेकर सरकारी दावे जमीनी हकीकत से दूर हवा हवाई साबित हो रहे हैं।बसपा सुप्रीमो ने बैठक में महाकुंभ -2025के आयोजन पर भी चर्चा की और कहा कि महाकुंभ अव्यवस्था, हादसा व हताहत मुक्त होकर सरकारी दावे  के अनुरूप होता तो बेहतर होता।
समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम, सतीश चन्द्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल, सांसद राम जी गौतम, पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार, मुनकाद अली, पूर्व एम एल सी भीमराव अम्बेडकर,आर ए मित्तल ,दिनेश चन्द्रा, नौशाद अली,समशुद्दीन राइन, गया चरन दिनकर, विजय प्रताप गौतम,दिलीप कुमार विमल, जिया लाल त्यागी, सर्वेंद्र अम्बेडकर, छोटे लाल मौर्य , डॉ मदन राम,इंदल राम आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular