संघर्ष का दूसरा नाम है बहन मायावतीजी : डा. मदन राम

0
140

अवधनामा संवाददाता

जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री मायावतीजी का जन्मदिन

ललितपुर। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री/बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मण्डल जोन इंचार्ज झांसी-आजमगढ़ असिस्टेंट प्रो.डा.मदनरामजी, विशिष्ट अतिथि मंडल जोन इंचार्ज अमित कुमार वर्मा, मंडल जोन इंचार्ज प्रेमनारायण पाल एड., मंडल जोन इंचार्ज प्रभुदयाल सूर्यवंशी रहे। अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार ने की। प्रो.डा.मदनराम ने कहा कि दलित पिछड़ों अति गरीबों की पार्टी है बसपा। उन्होंने बहनजी के जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि बहनजी ने 21 वर्ष की उम्र मे घर परिवार छोड़कर समाज की पिछड़ी एवं दलित समाज को आगे बढ़ाने वह इन समाजों की खोई हुई प्रतिष्ठा के लिए लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हो गई और आज 67 वर्ष की उम्र में भी दलित पिछड़ों अति गरीबों सर्व समाज के लिए संघर्ष कर रही है। कहा कि बहनजी ने गरीब जनता के पीछे राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ललितपुर जिले से लाखों वोटों से लोकसभा बढ़त बनाई। अमित वर्मा ने कहा कि बहनजी देश के सबसे बड़े सूबे की चार चार बार मुख्यमंत्री रही है। हमें उनके जन्मदिन पर प्रेरणा लेकर दलित पिछड़ों बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता को एकजुट होकर नगर पालिका चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मेंबर नगर पालिका अध्यक्ष बनाकर भेजना है। बहुजन समाज पार्टी के जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा ने बहनजी के जन्मदिन को जनकल्याणकारी रुप में मनाते हुए सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरण किए। इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, लखनलाल सविता, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभान बेसरा, भगवानदास प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष जानकी प्रसाद बौद्ध, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपूरचंद पाल, पूर्व मंडल जॉन इंचार्ज इं.चंद्रशेखर, रामकिशन बैजनाथ, रघुनाथ अहिरवार, शिवप्रसाद बिरारी, राघवेंद्र सिंह बघेल, महादेव प्रसाद सेन, हरिशंकर बंटी, मोहम्मद खान एडवोकेट, सरमन लाल बरार, रामदयाल मुड़ेले, वीर सिंह मुहारा, श्यामा मैडम, रामा बैजनाथ, शालिनी सिंह, दीपक दैलवारा, आरपी सिंह,संतोष अहिरवार, सुनील कुमार साहू, विधानसभा अध्यक्ष ललितपुर मनसुखलाल, महरौनी विधानसभा अध्यक्ष राजेश अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, घनश्याम नेहरू नगर, प्रीतमलाल, गगन बिहारी एडवोकेट, विक्रम सोजना, कपिल, संजय पड़वा, राजकुमार दौलता, ठाकुरदास, सुरेश कुमार, डीआर भारती, राहुल गौतम सचिन लालू, संजय चौधरी,दीपक सुमन, शिवम रैकवार, दिनेश महरौनी, प्रवीण कुमार ,आसाराम , राहुल गौतम बानपुर व हजारों की संख्या में जिले से आए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला महासचिव रामदयाल मनहर ने किया, एवं राजपाल अमरपुर एंड पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here