नेहरू हाल के सभागार में बहन कुमारी मायावती का मना जन्मदिन

0
669

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नेहरू हाल के सभागार में बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस एवं आर्थिक दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथिगण का स्वागत जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि माननीय हरिश्चन्द्र गौतम ने कहाकि बहन कुमारी मायावती जी अपने महान महापुरूषों के पदचिह्नों पर चलकर सर्वसमाज के हित, सुख समृद्धि के लिए काम कर रही है। मान्यवर कांशीराम जी ने नारा दिया था कि जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी को साकार करना है तो हमें इस देश में भाईचारा पैदा कर बसपा की सरकार बनाकर अपनी हिस्सेदारी प्राप्त करनी है। बाबा साहब ने कहा था कि जब तक अपनी खुद की सरकार नहीं बनेगी तब तक हमारे विकास का रास्ता नहीं खुलेगा। आज अवसर आया है कि जब हम निकायों, विधानसभा, लोकसभा का चुनाव जीतकर एक नया संदेश देने का काम कर रहे है।
पूर्व सांसद डा बलिराम जी ने कहाकि बहन जी शुरूआत में दिल्ली के गरीबों के झोपड़ों में उनके बीच जाकर उन्हें जगाने का काम की और आज भी कर रही है। बहन जी के सरकार की उपलब्धियों को सब लोग जान रहे है, शासन प्रशासन भी देखे है। बाबा साहब ने एक संविधान और एक वोट देने का काम देते हुए कहा था कि एक वोट से सरकार बनाकर सर्वसमाज के लोग अपना हक अधिकार प्राप्त कर सकते है। जाति के अनुसार तोड़े गए लोगों में भाईचारा पैदा करना पड़ेगा। तभी हमारी दशा सुधरेगी। पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहाकि आज का दिन बसपा को जानने, मानने वालों का दिन है। आज के दिन हम यह कहना चाहते है कि आज हम बहन जी के लम्बी उम्र का संकल्प लें ताकि गरीबों, मजलूमों के दिन अच्छे बहुरें। यह दिन एक त्यौहार है क्योंकि आज बहन जी हम लोगों की सुख-समृद्धि के लिए लड़ रही है। उनके शासनकाल में सब की सुख-समृद्धि रहती है जबकि आज जुल्म ज्यादती का जमाना है। पूर्व विधायक आजाद अरिर्मदन ने कहाकि हम लोगों को संकल्प लेना होगा कि बसपा अपने महापुरूषों के आदर्शो परचलकर संविधान के अनुसार शासन चलाना चाहती है, इसलिए बसपा सरकार बनाना जरूरी और मजबूरी भी है।
अध्यक्षीय संबोधन में सांसद संगीता आजाद ने बताया कि आज हम न्याय की देवी बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन पर संकल्प लेने आए है कि कानून से कानून का राज कायम हो सकें, जिसे केवल बसपा ही कायम कर सकती है। संचालन विनोद चौहान ने किया।
इस अवसर पर विजय कुमार, डा हरिराम, सुशील कुमार सिंह, शंकर यादव, रामजी सरोज, जगदीश गुप्ता, अरूण पाठक, रामपाल ठाकुर, केशव प्रसाद, तारिक अहमद, अब्दुल्ला, चन्द्रभूषण, राशिद अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, मिलजुम्मन सलमानी समेत भारी संख्या में बसपाजन मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here