अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से देवरानी जेठानी की मौत

0
173

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर- अयोध्या इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीली गिरधर गांव के मोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जानवरों को खिलाने हेतु घास ।लेकर जा रही दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके चलते रिश्ते में देवरानी जेठानी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग निकला। उधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने दोनों महिलाओं का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिल्कीपुर के चांदपुर निवासी 55 वर्षीय किस्मता पत्नी राजकुमार चौहान एवं 38 वर्षीय मंतूरा पत्नी राजबली चौहान मंगलवार को अपने घर से जानवरों को खिलाने हेतु खेत में घास काटने गई थी। अपरान्ह करीब 2:30 बजे दोनों महिलाएं घास का गट्ठर लेकर अपने घर घर को वापस जा रही थी और वह डीली गिरधर मोड़ तिराहे से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रही थी, तभी अचानक कुमारगंज की ओर से मिल्कीपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहे बोलेरो चालक ने दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया और उन्हें रौंदता हुआ भाग निकला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर दोनों महिलाओं को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। मामले में मृतका के पति राजबली ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर जा रहे बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 42 एएन 7566 के चालक के विरुद्ध मुकदमा काम किए जाने है तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में बोलेरो उपरोक्त तथा चालक अज्ञात के विरुद्ध धारा 279, 304 ए आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here