अवधनामा संवाददाता
भारी मात्रा में चोरी के जेवरातों के साथ मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद
मौदहा हमीरपुर।चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सूने घर की रैकी कर रहे दो पेशेवर चोरों को सिसोलर थाना पुलिस ने देररात गिरफ्तार किया है और उनके पास से झांसी सहित अन्य स्थानों पर चोरी किए गए गहने, कबरई से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ ही चोरी करने में प्रयोग किए जाने वाले कटर,सब्बल और सामान सहित नाजायज तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।पकडे गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैगस्टर सहित मुठभेड़ और चोरी के दर्जनों मामले अलग अलग थानों में दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के सिलसिले में सिसोलर थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम टोलामाफ में सडक़ के किनारे संदिग्धों की जांच कर रहे थे तभी पुलिस को एक स्थान पर ताला बंद घर के सामने दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए।जो पुलिस को अपनी ओर आते देखकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।पकडे गए दोनों आरोपियों ने अपना नाम रूपसिंह पुत्र दातादीन निवासी ग्राम खैरी थाना सिसोलर और रामू श्रीवास्तव उर्फ विकास पुत्र मुन्ना बाबू उर्फ हलधर निवासी सरसई थाना कुरारा बताया।पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों के पास से कबरई से चोरी की गई पल्सर बाईक,झांसी और अन्य जगहों से चोरी किए गए सोने चांदी के गहने, मोबाइल फोन के साथ ही चोरी में प्रयोग किया जाने वाला कटर,सब्बल और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।पकड़े गए आरोपी रामू श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास बहुत लम्बा है और जालौन जिले के कालपी थाना में गैंगस्टर के दो और कदौरा थाना में मुठभेड़ के दो मामलों सहित जालौन और हमीरपुर जनपद में एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।जबकि रुपसिंह के विरुद्ध कुरारा थाना में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपी रामू श्रीवास्तव एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसने 2017 में अपराधी विक्रम अहिरवार के साथ मिलकर हमीरपुर बस स्टैंड से एक शिक्षिका का मोबाइल फोन लूट कर अपराध जगत में प्रवेश किया था और उसके बाद अपने साथियों के साथ हमीरपुर, मौदहा, जलालपुर कुरारा सहित गैर जनपद के कालपी, कदौरा, जालौन सहित दर्जनों लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संगीन अपराध किए हैं।और फरवरी में गैंगस्टर एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया है और अपने साथी रूप सिंह के साथ झांसी में लूट की घटना को अंजाम दिया और उस लूट के माल को बेचने के पहले ही कबरई में एक बाईक चोरी की घटना कर यह लोग मौदहा आये और उसके बाद रेलवे अण्डर पास पर बैठकर अगली वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने लगे लेकिन सिसोलर तिराहे पर पुलिस की गश्त होने के कारण यह लोग दूसरे रास्ते से टोलामाफ में एक सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।समाचार लिखे जाने तक चोरी की बाईक कबरई थाना पुलिस को सौंप दी गई थी।और दोनों खूंखार अपराधियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
फोटो-01,चोरी के माल के साथ गिरफ्तार शातिर अपराधी
Also read