Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurसाहब इन देशी शराब की दुकानों पर भोर होते ही बिकने लगती...

साहब इन देशी शराब की दुकानों पर भोर होते ही बिकने लगती मदिरा

गोरखपुर। सहजनवा और हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के नियम को राख पर रखते हुए खुलेआम भोर से ही मदिरा की बिक्री शुरू कर देते है। वहीं आबकारी विभाग अंजान होने का हवाला दे रहा है। देशी शराब के दुकानदार खुल कर शासनादेश की धज्जियां उड़ा रहे है। बताते चले कि कि भीटी रावत स्थित देशी शराब की दुकान पर भोर में 4 बजे से बिक्री शुरू हो जाती है। दिखाने के लिए दुकान का शटर बाहर से बंद रहता है।

इसके सटे मॉडल शॉप स्वरूप चीखने की बिक्री की जाती है। शराब विक्रेता के आदमी इसी में शराब रखे रहते है। और 10 रुपए अधिक लेकर धड़ाधड़ बिक्री कर रहे है। यही नहीं दुकान के सामने एक छप्पर भी है। जहां मॉडल शॉप जैसा सैकड़ों की भीड़ भोर से ही जमा रहती है। जबकि शासन का सख्त आदेश है। की सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक शराब की दुकान खुलनी और बंद होनी चाहिए।

लेकिन सब कुछ नियम इन देशी शराब विक्रेताओं के लिए लागू नहीं होता है। जोगियाकोल स्थित देशी शराब का दुकानदार तो भोर में हो अपना काउंटर खोल देता है। 10 रुपए अधिक दाम लेकर बिक्री की जाती है। पचौरी देशी शराब की दुकान से सेट एक किराने की दुकान खुली हुई है। यहां विक्रेता किराने की दुकान में रखकर बिक्री कर रहा है। साथ ही अनंतपुर स्थित देशी शराब की दुकान के पास भोर होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। यहां भी ऊंचे दाम लेकर बिक्री की जा रही है।

इस संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अभी टीम को मौके पर भेज कर कारवाई कराता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular