एस.एन.वर्मा
मो.7084669136
भारतीय बैडमिन्टन 500 टूर्नामेन्ट स्टार पी वी सिन्धु ने सिंगापुर ओपन बैडमिन्टन 500 टूर्नामेन्ट का खिताब अपने नाम किया। खेल के कड़े मुकाबले में जिसमें खेल के भाग्य का तराजू कभी इस तरह झुकता नज़र आता था कभी उस तरफ पर अन्त में पी.वी.सिन्धु बाजी मार ली। सिंधु ने विमेन्स सिंगल्स फाइनल में चीन की वैंगझीयो को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिन्टन 500 टूर्नामेन्ट को जीत कर उस पर अपना अधिकार जमाया। आखिरी दौर का खेल बड़ा रोमांचक और सनसनी पूर्ण रहा। भाग्य का सितरा कभी इधर मुस्कराता नजर आता था। कभी उधर पर अन्त में मौजूदा एशिएन चैम्पियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी वैगझी यो को 21-9, 9-11, 21-15 से हरा दिया। इससे पहले सिंधु ने वैगझीयो के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता था। इसी साल आल इंगलैन्ड चैम्पियन शिप में इस चीनी खिलाड़ी बैग झी यो के हराया था।
28 जुलाई से बर्मिधम में राष्ट्रमन्ड खेलो का आयोजन होगा। इसकी अगुआई भारत की ओर से सिधु करेगी। इस जीत से सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ेगा उम्मीद है यहां भी वह अपना करिश्मा कायम रक्खेगी। क्योंकि सिगापुर टूनमिन्ट में उनके खेल की शैली में कुछ बदलाव देखने को मिला जो उनके लिये सकारात्मक रहा। जैसे बड़े शाट से बचती रही। वैसे इस सीजन का यह तीसरा खिताब है सिन्धु के नाम। इससे पहले सैयद मोदी इन्टरनेशलन और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेन्ट खिताब जीत चुकी है।
इनकी जीत पर भारतीय झूमे। भारितयों के भावनाओं का इजहार करते हुयें प्रधानमं?ी मोदी ने कहा मै पहली बार सिंगापुर ओपन जीतने के लिये सिन्धु को बधाई देता हॅू। उन्होंने एक बार फिर अपने अद्भुत खेल प्रतिभा का परिचय दिया और सफलता हासिल की। पहली बार सिंगापुर ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेन्ट की चैम्पियन बनी सिन्धु ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा पिछले कुछ टूर्नामेन्टो में क्वर्टर फाइनल सेमी फाइनल में हारना थोड़ा परेशान करने वाला था। अखिरकार इस बाधा को पार करने में सफल रही। उम्मीद है बाकी टूर्नामेन्ट के लिये भी यह लय जारी रहेगी।