Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeसिंधौली पुलिस ने गिरफ्तार किये दो अफीम तस्कर लाखों की अफीम बरामद

सिंधौली पुलिस ने गिरफ्तार किये दो अफीम तस्कर लाखों की अफीम बरामद

शाहजहाँपुर।  मुखबिर की सूचना पर सिंधौली पुलिस ने घेराबंदी कर दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपये की अफीम बरामद की है।
सोमवार की दोपहर सूचना के आधार पर  पुलिस ने नगर से निकली बिलंदपुर गद्दीपुर रोड पर निगोही की तरफ से आ रहे दो लोगों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 390 ग्राम अफीम बरामद की गयी। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति दिनेश निवासी ग्राम हमजापुर थाना निगोही तथा पलमेंदर सिंह निवासी मोहल्ला गौसनगर क़स्बा निगोही हैं। पूछताछ में उपरोक्त ने बताया कि वह दोनों लम्बे समय से अफीम तस्करी का अन्तर्जनपदीय स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। इंस्पेक्टर चन्द्रकिरण ने बताया कि बरामद की गयी अफीम की अनुमानित लागत चार लाख के आसपास है। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर  सिंह के साथ आरक्षी दिनेश चौधरी, राजीव कुमार व पतराम मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular