चार वर्ष की उम्र से करैली की कनीज़ फातिमा रख रही हैं पुरा रोज़ा

0
151

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  गर्मी की शिद्दत मे जहाँ बड़े बड़े लोगों के माहे रमज़ान के रोज़े के दौरान गला खुश्क और शाम होते होते निढ़ाली सी तारी होने लगती है वहीं कक्षा 7 मे पढ़ने वाली कनीज़ फात्मा 4 वर्ष की उम्र से रोज़ा रख रही हैं।करैली पुरानी पानी की टंकी के पास रहने वाले उनके पिता सैय्यद मेहदी हसन आब्दी ने बेटी पर फख्र करते हुए बताया की इस वक़्त उनकी बेटी कनीज़ फात्मा की उम्र मात्र 12 वर्ष है 4 वर्ष की थी तब से रोज़ा रख रही है।पहले पुरा रोज़ा रखने पर घर वालों ने रोका।लेकिन थोड़ी समझ आने पर पुरा रोज़ा रख रही है।पढ़ाई मे तेज़ दिमाग़ होने के साथ साथ मज़हबी अहकाम मे भी बढ़ चढ़ कर रुची लेती है।वहीं तरहा तरहा के ऐक्सपेरिमेन्टल वीडियोज़ बना कर यूट्यूब पर अपलोड भी करती रहती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here