राहुल गांधी के समर्थन में गाँधी प्रतिमा पर बैठ किया मौन प्रदर्शन

0
362

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़ । ज़िला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गाँधी प्रतिमा पर बैठ कर राहुल गांधी जी के समर्थन में मौन प्रदर्शन किया गया बताते चलें आज सुबह जब पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले तो रास्ते में श्री श्री शंकर देव मंदिर पर उन्हें पूजा करना था जिसकी पहले से प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई थी इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पुलिस का पहरा लगाकर उन्हें मंदिर जाने से रोक दिया और राहुल जी भी वहां सड़क पर ही धरने पर बैठ गए इस तरह मंदिर जाने से रोके जाने पर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है आजाद भारत में कोई भी किसी भी व्यक्ति को किसी भी धार्मिक स्थल में प्रवेश से नहीं रोक सकता अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा धर्म किसी की जागीर नहीं असम भाजपा सरकार द्वारा किया कृत्य निंदनीय! भाजपा विशेष रूप से अपने सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं पिछले दो दिनों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के काफिले के ऊपर सुनियोजित हमले पथराव करने और पोस्टर फाड़ने की घटनाएं हुई हैं भाजपा डरी हुई है और अपनी बौखलाहट का सबूत दे रही है आज पूरा देश राहुल गांधी जी की तरफ एक उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है
कार्यक्रम में- मोहम्मद नजम शमीम, मुन्नू यादव,मिर्ज़ा शानआलम बेग,रियाज़ुल हसन, पुर्णमासी प्रजापति, शाहिद खान, , धर्मेंद्र यादव, मुन्नू मौर्य, मिर्ज़ा बरकतुल्लाह बेग, मसूद अंसारी, मुशीर अहमद , समीर अहमद, शंभू शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here