Sikandar Worldwide Collection Day 9 साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म सिकंदर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। भले ही फिल्म का कलेक्शन शुरू में कुछ खास नहीं रहा है लेकिन कलेक्शन के मामले में इसने 9 दिन के अंदर ही अपना बजट तो वसूल कर लिया है। फिल्म का लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना है चलिए आपको बताते हैं।
सलमान खान की लेटेस्ट मूवी सिकंदर (Sikandar) रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में है। फिल्म भारत में भले ही अच्छा कारोबार न कर रही हो लेकिन विदेशों में कलेक्शन ठीक-ठाक चल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने 9 दिन के अंदर ही अपना बजट वसूल लिया है।
30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सिकंदर का बज महीनों से बना हुआ था। टाइगर 3 के बाद फिर से सलमान खान को एक्शन अवतार में देखने के लिए फैंस बेताब थे। मगर जब मूवी रिलीज हुई तो इसे मिला-जुला रिएक्शन मिला।
सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
26 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली सिकंदर का भारत में कारोबार कुछ खास नहीं चल रहा है। हालांकि, फिल्म का जादू विदेशों में खूब दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को सिकंदर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पार चला गया है। यानी कि फिल्म ने बजट तो वसूल कर ही लिया है।
सिकंदर मूवी का बजट
कोईमोई की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान स्टारर सिकंदर को करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियावाला निर्मित फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये लगे हैं। अगर 200 करोड़ सही नंबर है तो 9 दिन में ही मेकर्स ने अपने लगाए हुए पैसे वसूल लिए हैं। अब जो कमाई होगी, वो फायदा होगा।
भारत में सिकंदर का कलेक्शन
सिकंदर मूवी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 90 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर लिया था। मगर अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। दूसरे सोमवार को तो फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये रहा। टोटल सिकंदर का भारत में कलेक्शन 104 करोड़ रुपये के ऊपर हो चुका है।
क्या है कहानी?
सिकंदर एक एक्शन-रोमांटिक जॉनर की कहानी है जिसका निर्देशन गजनी डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने किया है। फिल्म की कहानी एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बीवी की मौत का बदला लेता है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।