Saturday, March 1, 2025
spot_img
Homekhushinagarविश्व एड्स दिवस पर हस्ताक्षर अभियान व नगर भ्रमण तथा गोष्ठी का...

विश्व एड्स दिवस पर हस्ताक्षर अभियान व नगर भ्रमण तथा गोष्ठी का आयोजन हुआ

अवधानामा संवाददाता

एड्स का नियमित इलाज कराएं : मुख्य चिकित्साधिकारी

एड्स पीड़ित की जांच गुप्त रखी जाती है: जिला क्षय रोग अधिकारी

कुशीनगर। हर साल एक दिसंबर को लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है इस साल यह दिवस “एड्स से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने देना”” एचआईवी थीम के साथ मनाया गया हस्ताक्षर, पड़रौना नगर भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व जिला क्षय रोग केन्द्र सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डा.एस एन त्रिपाठी ने कहा कि एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स), एचआईवी (ह्यूमन इमयूनोडेफ़िशिएंसी वायरस) की एक अवस्था है, जिसमें मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को धीरे धीरे कमजोर होती जाती है। कुशीनगर के अपर जिला जज/सचिव रविकांत यादव ने कहा कि कि एड्स को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और नियमित इलाज कराना चाहिए लेकिन अधिकांश लोग शर्म और संकोच के चलते अपनी जांच नहीं कराते हैं। ऐसे में वह जानकारी के अभाव में गंभीर स्थिति में पहुंच जाते है। मुख्य चिकिसाधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि एड्स पीड़ित व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती है उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों से भेद भाव न करे, सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर एचआईवी की जांच निशुल्क की जाती है। जिले में एचआईवी संक्रमण से ग्रस्त लोगों को चिन्हित करने का कार्य वर्ष 2002 से शुरू हुआ। नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नॉको) के सहयोग से यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी (यूपी सैक्स) के निर्देश पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी यह कार्य कर रही है। इस अवसर पर सबेरा अध्यक्ष, मंजू सिंह, अरमान अहमद, कमल शंकर पाण्डेय, अश्वनी गुप्ता, अनूप कुमार गोंड़, राकेश सिंह, विवेक यादव, विशाल जायसवाल, मुन्नी देवी आदि उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular