Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeसिद्धार्थनगर महोत्सव : आकर्षण का केंद्र बना बेसिक शिक्षा का स्टाल

सिद्धार्थनगर महोत्सव : आकर्षण का केंद्र बना बेसिक शिक्षा का स्टाल

सिद्धार्थनगर। बुधवार से शुरू हुए पांच दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव में बेसिक शिक्षा विभाग का स्टाल स्कूली बच्चों और दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कक्षा शिक्षण को सरल, सरस एवं बालोपयोगी बनाने वाले विभिन्न आकर्षक टीयलयम से सजे बेसिक शिक्षा विभाग के प्रथम दिवस का संयोजन सदर ब्लॉक नौगढ़ की टीम द्वारा किया गया। संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी सदर धर्मेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर लो कास्ट एवं नो कास्ट वस्तुओं से बनाए गए टीएलयम से कक्षा शिक्षण को सरस,सरल एवं बालोपयोगी बनाया जा सकता है। महोत्सव में प्रतिदिन अलग- अलग विकास क्षेत्रों के टीएलयम स्टाल लगाए जाएंगे।
 प्रदर्शनी को आकर्षक रूप प्रदान करने में प्राथमिक विद्यालय सनई लंगड़ी के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र गुप्ता, सहायक अध्यापिका प्रार्थना मिश्रा सहित, एस आरजी अंशुमान सिंह, एआरपी मनोज पांडेय, डाक्टर विनयकांत मिश्रा, शिक्षक संकुल नियाज अहमद, आलोक आनंद, श्रेया पांडेय, मणिका चौधरी, जमील अहमद, साक्षी श्रीवास्तव, पूर्णिमा मणि त्रिपाठी, गायत्री यादव आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular