सिब्तैनाबाद इमामबाड़े के प्रवेश द्वार की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये

0
29

लखनऊ।
हजरतगंज स्थित ऐतिहासिक सिब्तैनाबाद इमामबाड़े के बीती 2 अप्रैल को टूटे  मुख्य बाहरी प्रवेश द्वार की मरम्मत के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने की धनराशि स्वीकृत की है। इमामबाड़े के मुतवल्ली व ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए काम करने वाले मोहम्मद हैदर रिजवी एडवोकेट ने बताया कि एएसआई की ओर से जल्द ही टूटे प्रवेश द्वार की मरम्मत का काम आरम्भ किया जाएगा। राजधानी के हेरिटेज लवर्स और शिया समुदाय ने एएसआई की पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और जल्द संरक्षण कार्य आरम्भ होने की उम्मीद जतायी है। विदित हो कि सिब्तैनाबाद इमामबाड़े का हजरतगंज की ओर खुलने वाला बाहरी प्रवेश द्वार बीती 2 अप्रैल को भरभरा कर गिर गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
इमामबाड़े के मुतवल्ली मोहम्मद हैदर ने एएसआई और जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से प्रवेश द्वार की मरम्मत कराए जाने के लिए अनुरोध किया था। श्री हैदर ने कहा कि इमामबाड़ा प्रबंधन कमेटी और राजधानी के उलमा इमामे जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी, मौलाना सैफ अब्बास नकवी, मौलाना अली नासिर सईद अबाकाती आगा रूही, मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना अब्बास इरशाद आदि की निगरानी में एएसआई को भेजे पत्र और अनुस्मारकों पर कार्रवाई करते हुए एएसआई ने प्रवेश द्वार की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए जल्द ही संरक्षण कार्य आरम्भ करने को कहा है। विदित हो कि श्री हैदर ने राजधानी की ऐतिहासिक धरोहरों के रखरखाव और मरम्मत के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी, जिन पर न्यायालय ने तमाम आदेश पारित किये और रूमी गेट, आसिफी इमामबाड़ा, हुसैनाबाद स्थित छोटा इमामबाड़ा, सिब्तैनाबाद इमामबाड़े का संरक्षण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here