अवधनामा संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर में स्थित श्री शक्ति धाम महादेव तालाब पर श्याम प्रेमियों ने श्याम पताका लेकर 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकली।
झूमते नाचते हुए भक्त महादेव तालाब से पचघरा, मुंशीगंज, सट्टी बाजार चौराहा, पटेलनगर चौराहा, भटुवामऊ होते हुए नगर पंचायत बेलहरा स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर बाबा साहब धाम बेलहरा पहुंचे। यहां पर भक्तों ने अपना अपना ध्वज बाबा को अर्पित किया। मन्दिर प्रांगण को इलेक्ट्रिक लाइटों से सजाया गया साथ ही एकादशी पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार भी किया गया। पूरे दिन हजारों की संख्या में भक्तों ने दर्शन कर माथा टेका। सायंकाल आयोजित भजन संध्या में फतेहपुर से आये कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति की। शानू सोनी गणेश वंदना से शुरुआत की जिसके बाद तरुण राजन ने हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा, हम तो बाबा के भरोसे चलते है, देर रात फतेहपुर के भजन गायक आकाश गुप्ता (किशोर) ने मंच संभालते हुए दीना नाथ मेरे बात… बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है…. छोड़ेंगे न तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक जैसे मीठे मीठे भजनों को गाकर भक्तों के साथ देर रात तक झूम नाच कर बाबा को रिझाया। इस मौके पर संदीप सोनी, शुभम सोनी, आदित्य निगम, विपिन निगम, सुनील सोनी, प्रदीप सोनी, राहुल जायसवाल, ठाकुर अरुण सिंह, पं प्रखर कुमार शर्मा, गणेश आनंद मुनि, पिंटू सिंह, शुभम सिंह, अवधराम पोरवाल, बंटी, दीपू पोरवाल, राहुल जायसवाल, रामजी गुप्ता, कपिल जायसवाल, सुशील गुप्ता, दिनेश सिंह आदि श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
Also read