सनबीम स्कूल रावर्टसगंज की प्रिंसिपल श्वेता यादव को लखनऊ मे बेस्ट प्रिंसिपल का मिला अवार्ड

0
238

अवधनामा संवाददाता

सनबीम परिवार में ख़ुशी की लहर

सोनभद्र/ब्यूरो जिला मुख्यालय पर स्थित जनपद में शिक्षा जगत में अपना परचम लहरा चुका सनबीम स्कूल रावर्टसगंज ने शिक्षा के क्षेत्र एक उपलब्धि और अपने नाम करते हुए जिले का नाम राजधानी में रौशन किया प्रदेश के बेस्ट 100 स्कूलों तथा विद्यालय की ही तेज़ तर्रार प्रधानाचार्य श्रीमती स्वेता यादव जी को बेस्ट 100 प्रधानाचार्यो में खिताब मिला। बताते चलें की

शैक्षिक उत्कृष्टता सनबीम स्कूल रावर्टसगंज के लिए यह बहुत गर्व का क्षण है कि श्रीमती श्वेता यादव, प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल रॉबर्ट्सगंज को एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव, लखनऊ द्वारा 100 टॉप प्रिंसिपलो मे सम्मानित किया गया है। वही विभिन्न विषयों पर गोलमेज चर्चा के दौरान श्वेता यादव ने ‘सबसे प्रभावी वक्ता के रूप अपने विचारों को रख कर वहां पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई’ एवं उच्च प्रशंसा भी मिली
इस अवसर पर विद्यालय के
डायरेक्टगण ने कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि स्कूल को देश के100 अच्छे स्कूलों में शामिल किया गया है स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता यादव जी बेस्ट 100 प्रिंसिपलो में सामिल किया गया सभी डायरेक्टरगणो ने श्वेता यादव की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यालय हमेशा अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। दिनाक 16 अप्रैल को एक उपदेश मीडिया द्वारा एजुकेशन एक्ससेलेन्स कॉन्क्लेव का आयोजन लखनऊ शहर के निराला नगर में दरगनंत होटल में किया गया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश के बेस्ट डायरेक्टर और प्रधानाचार्य का चयन करके उन्हें सम्मानित करना था। इसके लिए तीन महीने पहले विद्यालय और प्रधानाचार्य को ऑनलाइन रेजिस्टर करना था जिसके बाद बेस्ट स्कूल बेस्ट प्रशासक या प्रधानाचार्य के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। चयन के लिए सर्व प्रथम आयोजको की टीम में प्रश्नोत्तरी विवरणिका भेजकर स्कूल के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। फिर उनकी 5 सदस्यी टीम ने स्कूल में आकर भौतिक सत्यापन और स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रशाषक से बच्चो की पढाई और अन्य क्रियाकलापो से संबंधित जानकारी ली।
उन्होंने स्कूल के विज्ञान प्रयोगशालाएं, खेल का मैदान, रोबोटिक्स लैब, कंप्यूटर लैब व् स्कूल भवन निरिक्षण किया। और अंत में गत रविवार को डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन करके पुरस्कार के लिए स्कूल और प्रशाषक को चयनित किया। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों केप्रबंधक, प्रशाषक और प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया।इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता यादव ने कहा कि मेरा एक ही मकसद है कि सनबीम स्कूल रावर्टसगंज को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदियों तक पहुंचाना उन्होंने इसके लिए सनबीम परिवार सभी सदस्यों के सहयोग से ही सम्भव हो सकता है आज सनबीम स्कूल रावर्टसगंज जनपद सहित आस पास के क्षेत्रों में अपनी अलग-पहचान बना चुका है यह आप सभी के सहयोग से ही सम्भव हुआ है इस उपलब्धि पर सनबीम परिवार के सदस्यों के साथ ही साथ शिक्षा जगत से जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने भी प्रधानाचार्य श्वेता यादव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं इस खबर से बच्चों में भी खुशी की लहर दौड़ गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here