श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र ने केजीएमयू में कैंसर ग्रस्त बच्चों को बांटा पानी व बिस्कुट

0
28

लखनऊ. अस्पताल में एक बार जाकर देखिए ..समझ में आ जाएगा कि अपनों की जिंदगी बचाने के खातिर लोग किस कदर लाचार है। गंभीर मरीजों की तो बात ही छोड़िए. ऐसे मरीजों के इलाज के लिए पूरे प्रदेश से राजधानी लखनऊ की  किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी  उम्मीद की आखिरी किरण है। जहां बेकाबू बीमारी से जिंदगी बचाने के लिए लोग इस तेज गर्मी में खुली धूप के नीचे पड़े रहते हैं .ना खाने पीने  की फिक्र,ना लखनऊ जैसे बड़े शहर में कोई  परिचित . फिर भी एक भरोसे के बल पर अपने मरीज का इलाज महीना यहां रुक कर लोग करवा रहे हैं कि उनका  मरीज जरूर ठीक हो जाएगा।

श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र मरीजों की सेवा में विगत 5 वर्षों से अनवरत कार्य कर रहा है.  प्रत्येक रविवार को केजीएमयू एवं ट्रॉमा सेंटर में मरीज  एवं तीमारदारों के लिए खाने पीने का सामान तथा जरूरत की चीज निशुल्क वितरित की जाती है। इसी क्रम में आज केजीएमयू परिसर में ठंडा पानी की बोतल व बिस्किट  का निशुल्क वितरण  किया गया।

आज  वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार  3 साल  के बच्चे  इकबाल  से मिले।  जिसके माता-पिता बाल रोग  विभाग  के बाहर बैठे थे.  बच्चे  को जब पानी की बोतल  व बिस्किट का पैकेट दिया तो उसने प्यारी सी मुस्कुराहट   दी। लेकिन झटका तब लगा जब उसके पिता शमशुल ने बताया कि  उसको  ब्लड कैंसर है और उसे शाहजहांपुर से यहां रेफर किया गया है. कल डॉक्टर उसके इलाज को शुरू करेंगे। 3 साल के बच्चे को देखकर और उसे मुस्कुराते हुए देखकर उसके अंदर के दर्द को नहीं समझा जा सकता। फिलहाल श्रीमती रवि कैंसर सेवा केंद्र ने   इलाज के लिए पूरी मदद देने का विश्वास उसके माता-पिता को  माता-पिता  को दिलाया। इसी तरह 11 साल के बबलू के गले में गांठ है। बाराबंकी निवासी बबलू का इलाज करने के लिए उसके पिता साथ आए हैं .इसी तरह बाल रोग विभाग में कैंसर  बीमारी से पीड़ित बच्चे अपने इलाज के लिए यहां आए हैं।

आज के वितरण कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव,  नव लता वर्मा  का बहुत सहयोग रहा। जो  भले ही केजीएमयू नहीं पहुंच पाए. लेकिन ऐसे पानी के दानी व मानवता के  सेवकों  ने मरीजों के लिए पानी की ठंडी बोतले, व खाने का सामान सेवा केंद्र को उपलब्ध कराया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here