पूजन एवं भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम संपन्न

0
21
प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर में चल रही कथा संपन्न
ललितपुर। प्रशांति विद्या मंदिर गोविंद नगर में पिछले 31 दिसंबर से चल रही चल रही श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम आज हवन पूजन एवं भंडारे के साथ संपन्न हो गया। चंडी पीठाधीश्वर स्वामी चंदेश्वर गिरी के मुखारविंद से नगरवासी पिछले सात दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का रासस्वदान कर रहे थे। आज भंडारे के साथ में कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर चंडी पीठाधीश्वर स्वामी चंदेश्वर गिरी ने कहा भागवत कथा मोक्षदायिनी है, जो भी वक्ता श्रोता एवं यजमान भागवत कथा का श्रवण करते हैं। आयोजन करते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के भंडारे का प्रसाद लोगों को अवश्य ग्रहण करना चाहिए। यह प्रसाद आयु वर्धन स्वास्थ्यवर्धक एवं ऐश्वर्य वर्धन है। इस अवसर पर मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव ने स्वामी चंदेश्वर गिरी महाराज का आभार व्यक्त किया। जिन्होंने 7 दिन तक कथा का श्रवण गोविंद नगर एवं ललितपुर नगर वासियों को कराया। उन्होंने कहा के क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से लोगों में आध्यात्म के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास बढ़ता है। मैंने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कथा में उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर विशेष सहयोग करने वाले राजीव खरे, हरिहर शरण खरे, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव सोमकांत खरे, डा.शिवांशु श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, प्रतिक कुशवाहा, अजय रैकवार, बृजेश रैकवार, भागवत रैकवार, रामस्वरूप चौरसिया, मुकेश जैन, अजय जैन, हरिराम कुशवाहा, वर्णित भटनागर, अर्पित श्रीवास्तव, मुन्ना खान, महेश कुशवाहा, राजीव साहू, नीता सिंह, प्रशांत, प्रमोद मिश्रा, दीपक राजोरिया, राहुल, मनीष राजपूत आदि का सम्मान किया गया। मुख्य यजमान संजय श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here