अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट के अंतर्गत सदगुरु नेत्र जांच केंद्र का जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक शिवाजी, विनोद शर्मा, सुबोध गोस्वामी, इंजी.हाकिम सिंह, रामदास, मुलायम पटेल एवं सुरेश सिंह उपस्थित रहे। सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की तरफ से डा.मनीष माहौर, डा.रजनीश तिवारी, किशन ऑप्टोमेट्रिस्ट, लखन सविता, अजय शर्मा और रामावतार यादव एवं ललितपुर के अन्य प्रमुख समाजसेवी व गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। सर्व प्रथम गुरुदेव पूजन किया गया और फिर अध्यक्ष द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया। डा.मनीष ने जानकारी दी सभी मरीजों की जांच की जायेगी और जिन मरीजों में मोतियाबिंद का पता चलेगा उन सब और अस्पताल की गाड़ी से निशुल्क चित्रकूट ले जाया जाएगा और इलाज होने के बाद उन सब को वापस तालबेहट पहुंचा दिया जाएगा, इलाज पूरी तरह निशुल्क रहेगा, मरीज से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।