श्रीराम सेवा संगम समिति के तत्वावधान में 23 जून रविवार प्रात साढ़े 5 बजे आमजन में प्लास्टिक मुक्त भारत व यातायात के नियमों का पालने करने के साथ भिक्षावृत्ति की रोकथाम में जागरुकता लाने के लिए केसरिया दौड़ का आयोजन किया जाएगा । इस दौड़ का उदे्श्य प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के साथ यातायात नियमों का पालन करना व भिक्षावृति को मिटाना है। इसी के साथ भारत को पूर्ण साक्षर बनाना, लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना जैसे कई संदेश देना है।
श्रीराम सेवा संगम समिति की ओर से आमजन में जागरुकता लाने के लिए केसरियां दौड़ की शुरुआत भृगु पथ से होगी और इसका समापन मानसरोवर में स्थित वीटी रोड सीटी पार्क पर होगा।
केसरियां दौड़ में डिप्टी सीएम ,शिक्षा व पंचायती राज मंत्री,सांसद,महापौर – नगर निगम ग्रेटर ,अति पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन, पुलिस उपायुक्त यातायात यादगार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।