क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिर और घरों को दुल्हन की तरह सजाया गया

0
135

अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। क्षेत्र में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। घर व मंदिरों में कान्हा के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियों में भक्त जुटे हैं।वन रेंज कार्यालय मेजा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर,थाना परिसर स्थित शिव मंदिर,बाबा बोलन नाथ धाम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके अलावा गांवों व बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर रौनक है। दुकानों से लड्डू गोपाल के चमकीले वस्त्रों के साथ ही बांसुरी के साथ सज्जा का सामान लोग खरीद रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुक्रवार देर शाम तक चलेगा। घर में मंदिरों को सजाने के लिए फूलों की रेडिमेड लड़ियों की मांग ज्यादा है। बाजार में पीतल के लड्डू गोपाल उपलब्ध हैं। रंग-बिरंगे झूले ग्राहकों को आकर्षित कर रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जन्माष्टमी पर्व पर पिछले दो साल से बाजार में चहलकदमी कम थी, लेकिन इस बार उत्साह देखने को मिल रहा है। जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में तैयारियां गुरुवार से ही चल रही है को शुक्रवार को अंतिम चरण में दिखी। जन्माष्टमी पर मंदिरों व घरों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें नअमी गिरामी कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात तक जारी रहेगा।  बाजारो में भी बाल गोपाल के लिए आकर्षक झूलों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here