बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया श्री गणेश महोत्सव

0
176

अवधनामा संवाददाता

टिकैतनगर बाराबंकी। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर नगर पंचायत टिकैतनगर व कस्बा इचौली में प्रतिवर्ष की भांति श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तों के द्वारा सम्पन्न कराया गया  वही टिकैतनगर में विगत वर्ष की भांति श्री गणेश जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा योग्य आचार्य चन्दन शास्त्री द्वारा की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में आर पी यादव ने दीप प्रवज्जलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया टिकैतनगर में गणेश पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अंकुर यज्ञसेनी के नेतृत्व में न्यू समृद्धि जागरण ग्रुप लखनऊ के बैनर तले सिंगर कोमल मिश्रा जौनपुर, अतुल शर्मा अयोध्या के द्वारा भजनों के माध्यम से गणेश जी के भजनों की वर्षा करते हुए सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही लखनऊ के सौरभ अलबेला आर्ट ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुतिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही सुंदर सुंदर भजनों व झांकियों के साथ सुबह 5 बजे तक कार्यक्रम निरन्तर चलता रहा जिसके बाद सरयू नदी में श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन झूमते, गाते बजाते हुए भक्तों के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा जिसमें प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह सहित उप निरीक्षक दीपक कुशवाहा, अमित पांडेय,सिपाही राजकुमार वर्मा,ब्रजेन्द्र कुमार की प्रमुख भूमिका रही जिससे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों के साथ साथ सदस्य व सहयोगी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here