श्रीचित्रगुप्त कायस्थ सभा ललितपुर का चुनाव संपन्न

0
191

अवधनामा संवाददाता

राकेश अध्यक्ष एवं संजय श्रीवास्तव बने मंत्री
सभी पदाधिकारी हुए निर्विरोध निर्वाचित

ललितपुर। श्रीचित्रगुप्त कायस्थ सभा का चुनाव आज संपन्न हो गया। 8 फरवरी से प्रारंभ हुई नामांकन प्रक्रिया में सभी पदों के लिए सिर्फ एक-एक नामांकन ही प्राप्त हुआ, जिससे सभी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। मुख्य चुनाव अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बताया कि श्रीचित्रगुप्त कायस्थ सभा ललितपुर का चुनाव समस्त चित्रांश बंधुओं के सहयोग से शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। उन्होंने बताया 8 फरवरी से प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया में सभी पदों पर केवल एक-एक नामांकन पत्र ही प्राप्त हुआ जिस कारण सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव अधिकारी अनुराग शरण श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर राकेश श्रीवास्तव, मंत्री पद पर संजय श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष पद पर रवि शंकर श्रीवास्तव का एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण तीनों साथियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके अतिरिक्त हरिराम खरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनूप श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तेजस्व श्रीवास्तव उपमंत्री, आलोक खरे सांस्कृतिक मंत्री के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रमोद श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, मनोज सक्सेना एवं संजीव सक्सेना को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव घोषणा से पूर्व मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था, जिसमें अभी भी कुछ परिवार सदस्य बनने से छूट गए हैं, उन्होंने समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अपील की कि समस्त चित्रांश बंधुओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखें। चुनाव अधिकारियों ने समस्त पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसी के साथ श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ललितपुर का का चुनाव वर्ष 2023 संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारियों के अतिरिक्त समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश बहादुर श्रीवास्तव एवं कार्यवाहक मंत्री बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव आदि समस्त चित्रांश बंधुओ ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here