बुंदेलखंड मे किसानों की स्थाई आजीविका का सर्वोत्तम विकल्प है श्री अन्न : रामरतन

0
282

अवधनामा संवाददाता

मिलेटस पुनरोद्धार कार्यक्रम में प्रशिक्षण सम्पन्न
खेत में क्षेत्राच्छादन, उत्पादन व उत्पादकता पर दिया जोर

ललितपुर। कल्याण सिंह सभागार में मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ राज्यमंत्री मनोहर लाल ने फीता काटकर किया। सर्वप्रथम विषय वस्तु विशेषज्ञ तरूण जामकर द्वारा मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2023 के सम्बन्ध में कार्यक्रम के उदेश्य एवं रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुये अवगत कराया। बताया कि इसका मुख्य उदेश्य मूल्य सम्वद्र्धन एवं विपणन के माध्यम से जन सामान्य के आहार में मिलेट्स के उपभोग को बढावा देकर संतुलित आहार की तरफ प्रेरित करना, जनपद में मिलेट्स फसलों की खेती को बढावा देते हुये क्षेत्राच्छादन, उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि करना। मिलेट्स के उत्पादन के समुचित उपभोग हेतु मिलेट्स जनसामान्य के दैनिक आहार में सम्मिलित करना तथा जिसके लिये मिलेट्स के नए-नए उत्पादों की रेसीपी विकसित किया जाना। मिलेट्स के पौष्टिक लाभ हेतु प्रचार-प्रसार करना तथा जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित करना है जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है। कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक मुकेश चंद द्वारा वर्तमान में खराब हो रही उर्द की फसल की समस्या पर बहुत विस्तृत तकनीकी जानकारी देकर कृषकों से योजना बनाकर फसल का चयन करने की अपील की जिससे फसल अतिवृष्टि से खराब होने से बच जाये। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा किसानों से फसल चक्र अपनाने एवं मोटे अनाज के रूप में ज्वार, बाजरा, रागी, कंगनी एव कुटकी की खेती करने की अपील किया गया साथ ही विविध विषय जैसे- फसल सर्वे, एम.एस.पी. खरीद केन्द्र, सौर ऊर्जा, सोलर पम्प लगवाने, बिजली की समस्या, ऐम्बूलेंस सेवा, खाद-बीज सब्सिडी, किसान दुर्घटना बीमा पर विस्तृत चर्चा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने किसानों से मृदा परीक्षण कराने की अपील की जिससे कृषकों को अपनी खेत के बारे में अच्छी जानकारी हो और वह बेहतर खेत की आवश्यकता के अनुसार पोषक तत्वों का प्रयोग कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सके, साथ ही आपके द्वारा फसल बीमा क्लेम के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया कि इसमें नियमानुसार क्लेम देय होगा। मंत्री द्वारा कृषकों को अपील की गयी कि किसान भाई अपनी थाली में पुन: मोटे अनाज का प्रयोग करे एवं बीमारियों से स्वयं एवं परिवार को बचायें। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण द्वारा किसानों को श्रीअन्न की उपयोगिता आज के जीवन में क्या बदलाव लायेगी इसके बारे में बताया गया उनके द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूं, चावल आदि के प्रयोग से होने वाली बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, आदि को बढावा न देत हुये श्री अन्न का सेवन करें एवं स्वयं एवं अपने आस पास के व्यक्तियों को निरोग बनाये। डीडी कृषि बसन्त कुमार दुबे द्वारा मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वर्ष 2023 के सम्बन्ध में कार्यक्रम के उदेश्य एवं रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुये अवगत कराया कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य मूल्य सम्वद्र्धन एवं विपणन के माध्यम से जन सामान्य के आहार में मिलेट्स के उपभोग को बढावा देकर संतुलित आहार की तरफ प्रेरित करना, जनपद में मिलेट्स फसलों की खेती को बढावा देते हुये क्षेत्राच्छादन, उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि करना। मिलेट्स के उत्पादन के समुचित उपभोग हेतु मिलेट्स जनसामान्य के दैनिक आहार में सम्मिलित करना तथा जिसके लिये मिलेट्स के नए-नए उत्पादों की रेसीपी विकसित किया जाना। मिलेट्स के पौष्टिक लाभ हेतु प्रचार-प्रसार करना तथा जागरूकता हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित करना। उत्पादन, उत्पादकता वृद्धि हेतु उच्च गुणवत्ता युक्त प्रमाणित बीज विकसित करना एवं उपलब्ध कराना जिससे गुणवत्तायुक्त बीज के प्रयोग से ही लगभग 15 से 20 प्रतिशत उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सकती है। गुणवत्तायुक्त बीजों के मिनीकिट का वितरण कृषकों को करते हुये अधिकाधिक क्षेत्रफल को अच्छादित करना साथ ही अवगत कराया कि इस योजना के अन्तर्गत मिलेट्स फसलों के बीज मिनीकिट का नि:शुल्क वितरण करना, बीज उत्पादन हेतु कृषक उत्पादकता संगठनों को सीड मनी सुविधा देना, प्रशिक्षण, क्षमतावर्धन एवं प्रचार-प्रसार करना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here