पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आरसीबी के हाथों पंजाब को मिली 7 विकेट से हार के बाद सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर को ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर लिया था। फैंस ने पंजाब की हार के लिए खिलाड़ियों के परिवारवालों पर भी निशाना साधा था। अब श्रेयस की बहन ने इन आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा हैं।
Shreyas Iyer Sister: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं। आरसीबी के हाथों पंजाब को मिली 7 विकेट से हार के बाद सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर को ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर लिया था। फैंस ने पंजाब की हार के लिए खिलाड़ियों के परिवारवालों पर भी निशाना साधा था। अब श्रेयस की बहन ने इन आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा हैं।
Shreyas Iyer की बहन ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
दरअसल, आरसीबी बनाम पंजाब के मैच में श्रेष्ठा अय्यर अपने भाई और टीम का पूरा सपोर्ट करती दिखीं, लेकिन मैच के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लिखी, जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा आलोचकों पर उतारा।
श्रेष्ठा अय्यर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा,
“जो लोग फैमिली को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, ईमानदारी से कहूं तो वो काफी दुखद है। सच तो ये है कि हम वहां फिजिकली मौजूद हों या ना हों, टीम के लिए हमारे सपोर्ट का कोई मैच नहीं है। हार के लिए मुझ पर उंगली उठाने वाले लोग, आपकी ये सोच ना सिर्फ हंसी के काबिल है बल्कि शर्मिंदगी वाली भी है। मैं वहां पहले भी कई मैचों में मौजूद रही हूं, चाहे वो टीम इंडिया के रहे हों या कोई और, उनमें से ज्यादातर में जीत मिली है, लेकिन मुझे लगता है कि उन फैक्ट्स को जानने के बजाए आपको ट्रोल करने का ही टाइम हैं।”
उन्होंने आगे ये भी लिखा कि जीत हो या हार हो मैं हमेशा अपने भाई और उसकी टीम को सपोर्ट करती रहूंगी। इससे ही पता चलता है कि कौन रियल सपोर्टर हैं। आज हमारा दिन नहीं था, लेकिन हार भी खेल का हिस्सा है। अगली बार किसी के बारे में कुछ कहने से पहले दो बार सोचना, कि कोई क्या कर रहा है जो आप नहीं कर रहे।
IPL 2025 Points Table में Punjab Kings किस पोजीशन पर मौजूद?
आईपीएल 2025 अंक तालिका में पंजाब किंग्स अब तक 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे पांच मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब की टीम अभी 10 अंक के साथ और +0.177 नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार का सामना किया। उससे पहले वाले मैच में आरसीबी को ही पंजाब ने 5 विकेट से मात दी थी।