श्रीजी का महावीर विद्याविहार में हुआ आगमन

0
116

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। वर्णीनगर मडावरा में संत शिरोमणि आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक अष्टम निर्यापक मुनिश्री अभय सागर,प्रभात सागर,निरीह सागर महाराज ससंघ का पावन अमृत वर्षायोग नगर की ह्रदयस्थली श्री महावीर विद्याविहार में चल रहा है।पावन वर्षायोग के अंतर्गत श्रावण शुक्ल षष्ठी को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव की पूर्व बेला में

प्रतिष्ठाचार्य पंo देवेंद्र शास्त्री,पंo संतोष शास्त्री,प्रमोद जैन ने धार्मिक विधि-विधान पूर्वक श्री को श्री आदिनाथ जिनालय,श्री महावीर जिनालय, श्री नेमिनाथ जिनालय,श्री पार्श्वनाथ जिनालय से श्रद्धाभक्ति पूर्वक महावीर विद्याविहार के परिसर में विराजमान किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री जी का स्वागत बंदन पलक पांवडे विछाकर किया और बालिकाओं ने अपने-अपने द्वार पर रंगोली बनाई। श्री जी की भव्य शोभायात्रा महावीर विद्याविहार में पहुंची जहां पर श्रीजी को देशना ग्रह में विराजमान किया गया। शांति धारा करने का सौभाग्य ऋषभ कुमार, विनोद कुमार मोदी, एवं पंचम जैन, रिंकेश, रूपेश जैन, नरेंद्र कुमार, अविनाश सिलोनिया, प्रमोद जैन को मुनिश्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री अभय सागर ने कहा कि श्रावण शुक्ला षष्ठी की तिथि बहुत ही विशेष तिथि है। आचार्य श्रेष्ठ का यह शिष्यों के लिए उपकार दिवस है। आचार्य श्री ने संघस्थ मुनिराजों, आर्यिकाओं, ऐलक, क्षुल्लक दीक्षाएं प्रदान की हैं।यह विशेष तिथि गुरू के उपकार की तिथि बन गई है।

आज मनाया जायेगा मोक्ष सप्तमी का पर्व

चातुर्मास समिति के महामंत्री डांo राकेश जैन सिंघई ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अगस्त को मोक्ष सप्तमी के पर्व पर ब्रह्मचारी मनोज भैया ललितपुर के निर्देशन एवं मुनिश्री ससंघ के पावन सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। इस पर्व पर “लाडू सजाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here