श्रवण चौहान पत्रकार व समाजसेवी ने पंछियों के लिए बनाया वाटर टैंकर

0
95
Shravan Chauhan journalist and social worker made water tanker for birds
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी (Barabanki) जनपद के पत्रकार व समाजसेवी श्रवण चौहान अपनी समाज सेवा के चलते आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं देखने में आया करता है कि श्रवण चौहान पत्रकार  व समाजसेवी  कभी किसी को ब्लड डोनेट करने व करने के साथ-साथ बेजुबानों  की मदद करने का काम किया करते हैं आपको बताते चलें कि श्रवण चौहान ने करीब एक दर्जन लोहे के बॉक्स को काटकर पेड़ों में लटकाया है जिसमें पंछियों को पानी और दाना रखा गया है श्रवण चौहान का कहना है कि हमारे सहयोगी बिन्नू मिश्रा शुभम कनौजिया नरेंद्र कनोजिया रंजीत प्रजापति मेंबर समेत अन्य सहयोगियों ने मदद करते हुए पंछियों को दाना पानी बॉक्स के जरिए पेड़ों में रखने का काम किया है फिलहाल श्रवण चौहान कहते हैं कि हर व्यक्ति को इस तपती धूप में पक्षियों की मदद करना चाहिए ताकि पंछी  आसानी से पानी और दाना पा सके जिससे विलुप्त हो रही प्रजाति विलुप्त ना हो सके उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जन सहयोग से करीब 500 बॉक्स पेड़ों में रखने के साथ-साथ उसमें पानी रखने का काम किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here