श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया होली मिलन समारोह

0
113

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले बुधवार को होटल ज्योति इंटरनेशनल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सदर विधायक भूपेश चौबे व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय शेखर, कृष्ण मुरारी गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में वाराणसी से आये गायक डॉ ओंकार सिंह ने होली गीत प्रस्तुत करके समा बांधा।
सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इसे हंसी खुशी मनाना चाहिए। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि यूनियन द्वारा पत्रकारों के हित में काफी बेहतर काम किया जा रहा हैं। यूनियन के सदस्य स्वच्छ पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। यहीं यूनियन की असली ताकत है। पत्रकारों के सम्मान के लिए गलत तत्वों से हमेशा दूर रहें। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक ब्रजेश कुमार शुक्ला ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर सहायक सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, विनोद पाण्डेय, मनीष जायसवाल, विधुशेखर मिश्रा, वीरेंद्र दूबे, चंद्रकांत पाण्डेय, बृजेश पाठक, कौशलेन्द्र पाण्डेय, शशिकांत चौबे, राम प्रसाद यादव, मनोज चौबे, प्रशांत शुक्ला, विकास द्विवेदी, दिनेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, विनीत शर्मा, दीपक शुक्ला, गिरीश पाण्डेय, अमित मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, विनय सिंह, हैदर खान, विमल जालान, रविंद्र केशरी, अनुप श्रीवास्तव, संगम पाण्डेय, सुरेंद्र तिवारी, मुकेश पाल, चिंता पाण्डेय, सचिन गुप्ता ऊर्फ मोनू, राजन चतुर्वेदी, इमरान बख्शी, मोनुद्दीन, राकेश सिंह आदि रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here