Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarquee  प्रार्थना सभा में देर से आने वाले शिक्षकों को शो कॉज...

  प्रार्थना सभा में देर से आने वाले शिक्षकों को शो कॉज नोटिस जारी

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। नगर शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने आज विधालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रार्थना सभा में शत प्रतिशत शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति निपुण भारत लक्ष्य एमडीएम गुणवत्ता कायाकल्प पैरामीटर संतृप्तता, शैक्षिक गुणवत्ता, सभी क्षेत्रों का बेसलाइन एसेसमेंट, रिमेडियल टीचिंग, प्रेरणा तालिका एवं शिक्षक डायरी का भरा जाना आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया गया। सुबह प्रार्थना सभा में जो भी शिक्षक अनुपस्थित अथवा विलंब से आए हुए पाए गए उनके खिलाफ शो कॉज नोटिस जारी की गई नगर शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जहां एक और प्रार्थना सभा में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति की बात की जा रही है एवं प्रार्थना ड्रम एवं स्पीकर की सहायता से करवाने के सख्त निर्देश हैं यदि शिक्षक स्वयं देर से आएंगे तो वे छात्रों की उपस्थिति कैसे सुनिश्चित करेंगे? इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में शिक्षक डायरी अद्यतन अपूर्ण है यह माना जा सकता है की उनके द्वारा शासन के निर्देशों के अनुसार शिक्षण व्यवस्था नहीं चलाई जा रही, अतः निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति तभी संभव है जब सप्ताह में निर्धारित किए गए छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करने के हेतु शिक्षकों के द्वारा हफ्ते भर की कार्य योजना का निर्माण पूर्व में ही कर लिया जाए। उनके द्वारा शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया उपरोक्त सभी बिंदुओं पर यदि किसी भी विद्यालय में कोई भी लापरवाही अथवा अनियमितता पाई जाती है तो संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular