होली त्योहार को लेकर बाजार में सज गई रंगो और पिचकारी की दुकाने

0
24
oplus_2097152
महोबा । होली पर्व को लेकर बाजार रंग अबीर और एक से एक कीमती पिचकारियों से सज गया हैै। इतना ही नही तमाम दुकानदारों ने रंग और पिचकारी बेचने के लिए अपनी दुकानों के आगे रंगों की दुकाने सजा ली है, बाजार मे रंग बिरंगी पिचकारियों के अलावा गन वाली पिचकारी बच्चों को खूब रास आ रही है। 25 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की पिचाकारियां बाजार में बिक रही है।
गौरतलब है कि होली पर्व को लेकर बाजार में दुकानदारों ने तरह तरह की नए लुक में पिचकारियां मंगा ली है। अबीर गुलाल और रंगों से दुकाने पटी पड़ी है, दुकानों में लटक रही पिचकारियां बच्चों को खूब भा रही है। रंगों के अलावा रंगीन स्प्रे और गुलाल भी लोग खूब खरीद रहे है। होली त्योहार से पहले ही रंगों से बाजार में दुकाने सजा दी गई है। युवाओं और बच्चों में इस पर्व के प्रति खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
होली त्योहार आने से पहले ही मित्र यार और परिवार के लोग होली मनाने के लिए खासे उत्सुक दिखाई दे रहे है। माता पिता बच्चों के साथ बाजार जाकर उन्हे उनकी पसंद की पिचकारियां दिला रहे है। इतना ही नही माता पिता स्वयं बच्चों को रंग और गुलाल खरीद रहे है। बच्चे मुहल्ले और पड़ोस की दुकानों से अबीर खरीद कर मंगलवार को ही एक दूसरे को लगाते दिखाई दिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here