धनतेरस को लेकर सजी दुकाने व बाजार, बेहतर कारोबार की उम्मीद

0
71
अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। धनतेरस को लेकर बाजार आकर्षक ढंग से सज गया है। सर्राफा बाजार से लेकर स्टील के बर्तनों की दुकानों की रौनक बढ़ गई है। सर्राफा की दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेेलरी,आठ ग्राम सोने की गिन्नी, चांदी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां इस बार खास आकषण का केंद्र हैं। खरीदारों को लुभाने के लिए दुकानदारों की तरफ से आकर्षक छूट और ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक समान,मोबाइल और कार की खरीदारी पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर पेश दिए जा रहे हैं। कारोबारी धनतेरस पर अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं। सर्राफा व्यवसाई राजेश जायसवाल उर्फ राजू ने बताया कि इस बार बाजार में तेजी लौटने की पूरी उम्मीद है। लेटेस्ट डिजाइन के हल्के ज्वेलरी पेश मंगाए गए हैं, जिसको कम बजट में खरीदा जा सकता है।
आभूषण व्यवसायी अंशुमान बंका ने बताया कि सोने के गिन्नी, चांदी के सिक्के और नोट, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। ऐसे में दुुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस से लेकर दिवाली तक सर्राफा बाजार में बिक्री बढ़ेगी। सर्राफा व्यासायी सिदद्धांत गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से बाजार में मंदी थी, लेकिन इस बार दुकानों पर आ रही भीड़ को देखकर व्यापारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है। अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक डिजाइन के आभूषण मंगाने के साथ उनकी मजदूरी की छूट दी गई है। इसके अलावा पुराने आभूषणों के बदले नए आभूषण लेने वाले ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है। बर्तन व्यवसायी स्पर्श कसेरा ने बताया कि बाजार में आई तेजी को देखते हुए इस बार फूल, पीतल, तांबा, किचन उपयोगी बर्तन, प्रेशर कूकर के नए-नए रेंज मंगाए गए हैं। कम पैसे में भी लोग खरीदारी कर सकें इसके लिए हल्के लेकिन टिकाऊ बर्तनों की रेंज भी उपलब्ध है।  सुबह दस बजे से देर रात तक कर सकते हैं खरीदारी। पंडित आशुतोष मिश्र ने बताया कि इस बार धनतेरस के मौके पर सुबह दस बजे से देर रात खरीदारी का शुभ मुहूर्त है। धनतेरस पर स्वर्ण या अन्य धातु खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here