चैत्र नवरात्रे व पवित्र रमजान माह को लेकर बाजारों में सजी दुकानें

0
109

Shops adorned in markets on the month of Chaitra Navratri and Holy Ramadan

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) आगामी 14 अप्रैल से आरंभ हो रहे पवित्र रमजान माह की तैयारियां शुरू हो गयी है, वहीं 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रे भी आरंभ हो रहे है, जिसको लेकर बाजारों में खरीदारी तो बढ़ रही है,लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से भी लोग भयभीत दिखायी दे रहे है। हालांकि बाजारों मे चैकसी भी बरती जा रही है।

आगामी 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रे व 14 अप्रैल से पवित्र रमजान माह आरंभ होने जा रहा है, जिसको लेकर हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। नवरात्रे को पूजा के सामान के अलावा अन्य सामान की बिक्री बढ़ रही है, तो वही रमजान माह के मद्देनजर फेनी, खजले व संवईयां तथा सीर माल की बिक्री भी आरंभ हो चुकी है। नगर के प्रमुख बाजार चैकी सराय के समीप खजले, फेनियों की दुकानें लग गयी है और इसकी बिक्री भी आरंभ कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि रमजान माह के दौरान सुबह सहरी के समय इन वस्तुओं का अधिक प्रयोग होता है। इसके लिए इनकी बिक्री पूरी तेजी के साथ बढ़ रही है।

इतना ही नहीं यहां से फेनी, खजले, संवईयां व सीर माल अन्य जनपदों के राज्यों को भी भेजा जाता है। समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज ने बताया कि जनपद में यह कार्य व्यापक पैमाने पर होता है और उत्तराखण्ड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यांे को यहां से ही सामान की आपूर्ति होती है। यही नहीं विभिन्न राज्यों में कारीगरों भी यहां से सामान बनाने के लिए जाते है, जो पूरे रमजान माह वहां इस सामान को तैयार कर बेचते है। उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में नवरात्रे व रमजान माह एक साथ आ रहे है, यह एक संयोग है कि इससे आपसी, एकता व सौहार्द मजबूत होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here