सहारनपुर। ऐतिहासिक व प्रचीन मेला गुघाल का मंगलवार की देर शाम नगर निगम द्वारा दुकानदारों को पुरस्कृत करने के साथ ही समापन कर दिया गया। पुरस्कार वितरण अपर नगरायुक्त एस के तिवारी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा व पार्षद भूरा सिंह प्रजापति आदि ने किया।
जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में लगने वाला छडि़यों का मेला तीन दिन तथा बाजार मेला लगभग पंद्रह दिन चलता है। मेले मे बच्चों के झूलों के अलावा नगर निगम द्वारा कवि सम्मेलन, मुशायरा, पंजाबी कवि दरबार, दंगल, एक शाम डॉ.भीमराव अम्बेडकर के नाम तथा रंगारंग सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। मंगलवार का दिन मेला बाजार का अंतिम दिन रहा। निगम के मेला बाजार स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में मेला दुकानदारों को पुरस्कृत किया गया। मेले में हलवा पराठा, चाट भंडार, सोफ्टी, भेलपुरी, ज्वैलरी, क्रॉकरी, स्पोर्टस आदि दुकानदारों को शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व पार्षद भूरा सिंह प्रजापति, मान सिंह जैन, मंसूर बदर, व अंकुर अग्रवाल ने मेले के इतिहास और महत्व से अवगत कराते हुए मेला गुघाल को साम्पद्रायिक सौहार्द की मिसाल बताया। मेला चेयरमैन प्रदीप पंवार ने मेले में सहयोग के लिए सभी पार्षदों तथा मेले को भव्य बनाने में सहयोग के लिए दुकानदारों का आभार जताया। कार्यक्रम में पार्षद यशपाल पुंडीर, गोपालदास, रमेश छाबड़ा, रमन चौधरी, रेखा रोहिला, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी व आमिर खां एडवोकेट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।
मेला गुघाल में दुकानदारों को किया गया पुरस्कृत
Also read