दुकानदारों को नदी स्वच्छता के लिए किया जागरुक

0
35

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगर निगम व स्मार्ट सिटी कर्मचारियों, प्रवर्तन दल के जवानों और आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स के वालंटियर्स ने आज चतरा पुल से सब्जी मण्डी पुल तक दुकान-दुकान जाकर तथा नुक्कड़ नाटक कर दुकानदारों को स्वच्छता और नदी में कूड़ा कचरा न डालने के लिए प्रेरित किया। प्रवर्तन दल ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की भी हिदायत दी।
नगर निगम व स्मार्ट सिटी कर्मचारियों, प्रवर्तन दल के जवानों और आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स ने शुक्रवार की सुबह चतरा पुल से सब्जी मण्डी पुल तक नदी को स्चच्छ रखने के प्रति दुकानदारों को जागरुक करने का अभियान चलाया। दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों को नदी का महत्व बताते हुए समझाया गया कि वे दुकानों का कूड़ा नदी-नालों में न डालकर निगम कर्मचारियों को ही दें। अभियान में निगम के आईटी अधिकारी मोहित तलवार, स्मार्ट सिटी कर्मचारी सिमरन व मणि जैन, आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स के मौ.तबरेज, मिन्टू, सोमपाल, मनोज कुमार, अब्दुल मालिक, अलका, सीमा, फरहाना व प्रवर्तन दल के नवाबुद्दीन और पवन आदि शामिल रहे।
प्रवर्तन दल द्वारा दुकानदारों को नव निर्मित फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने और सामान दुकानों के भीतर रखने की हिदायत देते हुए कहा गया कि यदि वे नहीं माने तो दुकानों का सामान जब्त कर जुर्माना लगाया जायेगा। इससे पूर्व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कलाकारों शुभम, शहबाज, अमन जाकी, राधिका, गंगा, ज्योति, आरती व प्रियंका ने चतरा पुल पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को नदी में कूड़ा न डालने की भी हिदायत दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here