रेलवे के एफआरएम मशीन की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

0
245

अवधनामा संवाददाता

रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, बाल बाल बचे अन्य यात्री

पडरौना स्टेशन पर ट्रेक पार करने के दौरान घटी घटना

कुशीनगर। पडरौना रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर रेलवे की एफआरएम मशीन की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई। हादसा रेलवे ट्रेक पार करते समय हुई। यात्रियों के शोर मचाने के बाद भी रेलवे की मशीन नहीं रुकी। यात्रियों की मानें तो हार्न नहीं बजाने की वजह से दुर्घटना हुई। इसकी वजह से कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा-तफरी मची रही।

पडरौना शहर के कसेरा टोली रोड निवासी 60 वर्षीय श्रीराम गुप्ता की बेटी वैजंती का मकान भूतनाथ काॅलोनी में स्थित है। बुधवार को सुबह श्रीराम अपनी बेटी के घर गए थे। बेटी से मिलने के बाद घर वापस आ रहे थे। दोपहर में पडरौना रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करते समय रेलवे लाइन की मरम्मत कर रही रेलवे के एफआरएम मशीन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा रेलवे लाइन पार कर रहे अन्य यात्री बाल-बाल बचे। यात्रियों की मानें तो रेलवे पटरी की मरम्मत कार्य में लगी मशीन स्टेशन पर पहुंची तो हार्न नहीं दिया। इसकी वजह से दुर्घटना हुई। संयोग ठीक था कि रेलवे लाइन पार कर रहे अन्य लोग बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसकी खबर मिलते ही दुकानदार के परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। घरवालों में चीख पुकार मच गई। पत्नी मालती और बेटा जयप्रकाश गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटा ने बताया कि अक्सर वह बहन वैजंती के घर टहलते हुए रेलवे लाइन पार करके जाते थे। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पडरौना स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय एक बुजुर्ग के एफआरएम मशीन की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली है। यह हादसा पटरी की मरम्मत के दौरान मशीन की चपेट में आने से हुआ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here