मां का आंचल  की शूटिंगशुरू

0
105

 

 

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर आजमगढ़। जनपद के रेशमी नगरी मुबारकपुर मैं भोजपुरी फिल्म मां का आंचल की हो रही शूटिंग इस फिल्म की शूटिंग कस्बा मुबारकपुर के अलीनगर थाना के पास सुंदर पोखरा पर छठ पूजा पर आधारित फिल्म मां का आंचल  की शूटिंग की जा रही है यह शूटिंग गुड्डू मिर्जा के आवास पर भी हो रही है। शूटिंग को देखने के लिए सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग देखने के लिए एकत्रित थे इस फिल्म के प्रोड्यूसर निलाभ तिवारी ने ने बताया कि यह फिल्म दो बच्चों पर आधारित जो समाज में कुरीतियों के खिलाफ है जो छठ मैया पर आधारित नारी प्रधान फिल्म भोजपुरी में बन बन रही है। जिसमें मुख्य कलाकार रिचा दीक्षित व लाडो मद्धेशिया हीरो हीरोइन की भूमिका निभाएंगे वही सहकलाकार सत्य प्रकाश सिंह, अनूप अरोरा, चंद्रकांत यादव, शालू सिंह, निशा तिवारी एवं जे नीलम अदा करेंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर राजीव भंवरी, तथा म्यूजिक अमन श्लोक और नीरज यादव ने दिया तथा फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी, अवनी तिवारी और इस फिल्म के लेखक सत्यम सिंह और मुकेश अस्थाना है। इस फिल्म की हीरोइन रिचा दीक्षित ने कहां की ने कहा कि मेरा किरदार एक चुलबुली बेटी के रूप में और बहू के रूप में कर रही हू जो बहुत सुंदर व प्यारा रोल मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म अच्छी लगेगी यह फिल्म पूर्ण रूप से परिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ की जनता कभी प्यार वह सहयोग मुझे मिला है यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here