“बदनाम भूरा” की शूटिंग हुई पूरी : बी एल द्विवेदी

0
1046

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी – खीरी- निर्माता बी एल द्विवेदी इन दिनों अपनी भोजपुरी फिल्म – बदनाम भूरा, को लेकर सुर्खियों मे बने हुऐ हैं। उन्होंने एक्शन – कामेडी और रोमांश से भरपूर फिल्म बदनाम भूरा की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फ़िल्म मे श्री द्विवेदी ने खुद भूरा का निगेटिव क़िरदार निभाया है। उन्होंने स्वयं अपने लुक की तस्वीर को साझा करते हुऐ यह जानकारी मीडिया को दी। श्री द्विवेदी के मुताबिक़ फिल्म बदनाम भूरा उनके लिए अच्छा अनुभव है। फिल्म में अभिनेता संजय वर्मा, शैलेष राय,सत्येंद्र सिंह और अभिनेता इंद्रसेन यादव आदि के अभिनय और सहजता के बारे मे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। यह फिल्म स्वयं निर्माता बी एल द्विवेदी द्वारा लिखित और सत्येंद्र सिंह द्वारा निर्देशित है। फिल्म को रोमांस के सात गानों से सजाया गया है। अभिनेत्री मेघा सक्सेना और करिश्मा फिल्म में मुख्य हीरोइन की भूमिका में हैं। वहीं सत्येंद्र सिंह हीरो विक्रम की भूमिका में हैं। अभिनेत्री वंदना बाजपेयी मां की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेत्री डाली सिंह पुलिस इंस्पेक्टर और सिकंदर साहनी निगेटिव पुलिस सब इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चौधरी और दिव्या मिश्रा मनमोहक भूमिका में नज़र आयेंगी। वहीं अभिनेता संजय वर्मा एक मंत्री और अभिनेता इंद्रसेन यादव फिल्म में डीएसपी की भूमिका मे हैं। अभिनेता शैलेश राय मुख्य विलेन गंगास्वमी और स्वयं श्री द्विवेदी फिल्म में विलेन भूरा की भूमिका में नज़र आएंगे। चुन्नू – मुन्नू के नाम से मशहूर कमेडियन राजेश और आशीष फिल्म में अपनी कमेड़ी से दर्शकों को गुदगुदाते नज़र आयेंगे। श्री द्विवेदी ने मीडिया के माध्यम से फिल्म की इस आनंदमय यात्रा के लिए फिल्म की पूरी टीम का धन्यवाद। प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा रहें। जब तक हम लोग दोबारा नये प्रोजेक्ट के लिए न मिलें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here