अवधनामा संवाददाता
शिक्षिकाओं को मिला प्रमाण पत्र
पडरौना, कुशीनगर। कुशीनगर में शिक्षकों के प्रशिक्षण के बाद आज सभी 11 विद्यालय शूरवीर पाठशाला का निरीक्षण कर संगठन की अध्यक्ष/संरक्षक पूर्णिमा पाण्डेय ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र देते हुए जताया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की तैयारी पर दिया जोर।
बताते चलें कि टीम शुरवीर फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में 13 स्कूलों व बिहार में एक स्कूल का संचालन कराया जा रहा है , जहां पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा की सभी सुविधाएं नि: शुल्क मुहैया कराकर पढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 2 महीनो से कुशीनगर जनपद के पडरौना, खिरकिया, मन्सछापर, मठिया प्रसिद्व तिवारी, पुर्नहा, कटाई भरपुरवा खास, बिरईठ, पखनहा , बलकुड़िया समेत 11 जगहों पर टीम शुरवीर पाठशाला के माध्यम से लगभग 1170 बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया की जा रही है। पाठशाला के अध्यापकों को वेतन के साथ साथ बच्चों को निःशुल्क कॉपी, किताब, पेन, स्लेट व स्टडी ट्वॉय भी दिलाया जाता है। इसी क्रम में आज सभी 11 विद्यालय शूरवीर पाठशाला का निरीक्षण कर संगठन की अध्यक्ष/संरक्षक पूर्णिमा पाण्डेय ने शिक्षकों को प्रमाण पत्र देते हुए आभार जताया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की तैयारी पर दिया जोर दिया। उन्हों पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि अनामांकित बच्चों से बेहतर संबंध बनाकर उसे शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ना है, ताकि बच्चों के साथ समाज का समग्र विकास हो सके। यही नहीं कोरोना महामारी के कारण बाहर से आए बच्चों में हुए लर्निंग गैप को पूरा कर उसे शिक्षा की मुख्य धारा जोड़ना है। इस अवसर पर सुनील भाटिया, खुर्शेद आलम, नवीन पाण्डेय, हेमंत मिश्रा, धन्नू गुप्ता, स्वेता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।