Wednesday, December 17, 2025
spot_img
HomeEntertainmentSholay Box Office: धुरंधर की आंधी में सीना तान खड़ी शोले, री-रिलीज...

Sholay Box Office: धुरंधर की आंधी में सीना तान खड़ी शोले, री-रिलीज में शॉकिंग रही कमाई

Sholay The Final Cut Collection: शोले फिल्म को हाल ही में सिनेमाघरों में फाइनल कट वर्जन के साथ री-रिलीज किया गया है। 50 साल पुरानी शोले ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा ली है।

Sholay The Final Cut Box Office: 1975 में पहली बार निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शोले को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 50 साल बाद धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान, हेमा मालिनी और संजीव कुमार स्टारर शोले कल्ट क्लासिक मानी जाती है। इस दौरान इस मूवी को कई बार थिएटर्स में री-रिलीज किया गया है।

इसी आधार पर हाल ही में फाइनल कट वर्जन के साथ शोले को दोबारा से बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की आंधी के आगे शोले सीना तान खड़ी है और अच्छी कमाई करके दिखाई है।

री-रिलीज में शोले का प्रदर्शन

12 दिसंबर को फाइनल कट के साथ शोले को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया। धुरंधर की धमाकेदार प्रदर्शन, किस किसको प्यार करूं 2 और अखंडा 2 जैसी लेटेस्ट रिलीज के चलते शोले को महज 300 से अधिक की स्क्रीन्स मिल सके। हालांकि, इतनी कम स्क्रीन्स के बावजूद शोले ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने का भरकस प्रयास किया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 4 दिन के भीतर शोले फाइनल कट वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 1.55 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जोकि ठीकठाक माना जा रहा है। इसके अलावा वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 2 करोड़ के करीब पहुंचा है। री-रिलीज में फिलहाल कुछ इस तरह से शोले ने कमाई करके दिखाई है।

इससे ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि शोले के गब्बर सिंह, ठाकुर और जय-वीरू की जोड़ी का कमाल अब भी बरकरार है। दर्शक हिंदी सिनेमा की इस आइकॉनिक मूवी को आज भी देखना पसंद करते हैं। लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की कलम से निकली शोले की कहानी 50 साल बाद भी अमर है।

शुरुआत में नहीं मिले दर्शक

15 अगस्त 1975 को शोले को थिएटर्स में रिलीज किया गया। लेकिन, शुरुआती हफ्तों में शोले कमर्शियल तौर पर फेल होती नजर आ रही थी और मूवी को दर्शक नहीं मिल रहे थे। अगर कुछ दिनों के बाद शोले का जादू कुछ इस कदर चला कि ये मूवी उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई थी। पहले नंबर-1 पर जय संतोषी मां रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular