अवधनामा संवाददाता
थानाध्यक्ष की इस सहायता से बच्चों के अभिभावक हुए भावुक
मवई – अयोध्या। थानाध्यक्ष बाबा बाजार मनोज कुमार ने कहा कि दीपावली के पावन पर्व पर सभी को त्यौहार की खुशी में शामिल करना सबसे पुनीत कार्य है।यदि कोई व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और अपनी विपन्नता के चलते अपने बच्चों को इस त्यौहार की सामग्री खरीद पाने में असमर्थ है तो उसकी सहायता करनी चाहिये।इसी भावना से प्रेरित होकर थानाध्यक्ष बाबा बाजार मनोज कुमार ने असहाय और गरीब बच्चों को अपने पास से खरीद कर मिठाई ,मोमबत्ती रोशनी करने वाले पटाखे उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट किया। थानाध्यक्ष के हाथों से उपहार पाकर बच्चे काफी प्रफुल्लित हुए। थानाध्यक्ष की इस दयालुता व उदारता से बच्चों के अभिभावक काफी भावुक हो गये।थानाध्यक्ष के इस कार्य की क्षेत्र में खूब चर्चा तथा प्रशंसा हो रही है।